Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Ek tere siwa mere shyam dhani,एक तेरे सिवा मेरे श्याम धनी कोई और ना,shyam bhajan

तर्ज,कुछ तुम बोलो कुछ हम बोले

एक तेरे सिवा मेरे श्याम धनी कोई और ना।सुन लो ये मन की बाते मुख ना मोड़ना।मेरी भंवर में नैया अब ना छोड़ना,ना छोड़ना,ना छोड़ना।एक तेरे सिवा मेरे श्याम धनी कोई और ना।सुन लो ये मन की बाते मुख ना मोड़ना।

इस झूठे जग ने बाबा,हर पल मुझको ठुकराया।जो भी थे मेरे अपने कोई मेरे काम न आया।बस तेरे भरोसे बैठा दिल ना तोड़ना,ना तोड़ना,ना तोड़ना।एक तेरे सिवा मेरे श्याम धनी कोई और ना।सुन लो ये मन की बाते मुख ना मोड़ना।

देखी है दुनियां दारी, दुनियां के रंग निराले।मेरी बीच भंवर में नैया,बिन तेरे कौन सम्हाले।बन जाओ खिवैया बीच भंवर ना छोड़ना।ना छोड़ना,एक तेरे सिवा मेरे श्याम धनी कोई और ना।सुन लो ये मन की बाते मुख ना मोड़ना।ना छोड़ना।

हम दर दर भटक रहे है,एक तुमसे आश लगाए।इतनी तूं किरपा करना,हर ग्यारस दर पे आए।देखे ये दुनियां ऐसा रिश्ता जोड़ना, हां जोड़ना,हां जोड़ना।एक तेरे सिवा मेरे श्याम धनी कोई और ना।सुन लो ये मन की बाते मुख ना मोड़ना।ना छोड़ना।

तेरे बिगड़े काम बनेंगे,खाटू की कर तैयारी।संजय बोली संग गूंजे,आवाज पवन की भारी।हो गई है श्याम से यारी भाए और ना। हां और ना,हां और ना।एक तेरे सिवा मेरे श्याम धनी कोई और ना।सुन लो ये मन की बाते मुख ना मोड़ना।ना छोड़ना।

एक तेरे सिवा मेरे श्याम धनी कोई और ना।सुन लो ये मन की बाते मुख ना मोड़ना।मेरी भंवर में नैया अब ना छोड़ना,ना छोड़ना,ना छोड़ना।एक तेरे सिवा मेरे श्याम धनी कोई और ना।सुन लो ये मन की बाते मुख ना मोड़ना।

Leave a comment