Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Sawan ka mahina bhajan by shekhar jaiswal,सावन का महीना पवन करे शोर,shiv bhajan

सावन का महीना पवन करे शोर

सावन का महीना पवन करे शोर। मेरा शिव भोला भंडारी मुझे दिखे चारों ओरसावन का महीना पवन करे शोर। मेरा शिव भोला भंडारी मुझे दिखे चारों ओर।

तेरे दरस को मैं तो चला हूं, बन करके तेरा दीवाना।बन करके तेरा दीवाना। भक्त तेरा यह सबसे अलग है ,जाने यह सारा जमाना। जाने यह सारा जमाना। तुझ संग बाबा मेरी, जीवन की बंधी है डोर।मेरा शिव भोला भंडारी मुझे दिखे चारों ओर।सावन का महीना पवन करे शोर। मेरा शिव भोला भंडारी मुझे दिखे चारों ओर।

क्या मांगू तुझसे ऐ मेरे भोले, तूने हीं सब कुछ दिया है। तूने ही सब कुछ दिया है। देकर के अमृत दुनिया को तूने, खुद विश का प्याला पिया है,खुद विश का प्याला पिया है। भक्ति में तेरी नाचू जैसे बन में नाचे मोर।मेरा शिव भोला भंडारी मुझे दिखे चारों ओर।सावन का महीना पवन करे शोर। मेरा शिव भोला भंडारी मुझे दिखे चारों ओर।

सावन का महीना पवन करे शोर। मेरा शिव भोला भंडारी मुझे दिखे चारों ओर।सावन का महीना पवन करे शोर। मेरा शिव भोला भंडारी मुझे दिखे चारों ओर।सावन का महीना पवन करे शोर। मेरा शिव भोला भंडारी मुझे दिखे चारों ओर।सावन का महीना पवन करे शोर। मेरा शिव भोला भंडारी मुझे दिखे चारों ओर।सावन का महीना पवन करे शोर। मेरा शिव भोला भंडारी मुझे दिखे चारों ओर।सावन का महीना पवन करे शोर। मेरा शिव भोला भंडारी मुझे दिखे चारों ओर।

Leave a comment