Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

bum bum bhole nath kailashi by Anjali dwivedi,बम बम भोले नाथ कैलाशी,shiv bhajan

बम बम भोले नाथ कैलाशी।

देवों में महादेव कहाते ,अजर अमर अविनाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी। भक्तों के दुख दर्द मिटा कर करते दूर उदासी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।

कोई पूर्व से आया यहां, कोई आया पश्चिम से। कोई उत्तर से आया तो, कोई आया दक्षिण से।कोई आया दक्षिण से।कोई आया दक्षिण से। दे दो दरस हमें हम हैं तुम्हारे, दर्शन के अभिलाषी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।

आदि अनंत महादेव तुम हो करुणा के सागर। शशि भाल गल मुंड माल, तुम धरते हो रूप भयंकर।तुम धरते हो रूप भयंकर।तुम धरते हो रूप भयंकर। दुनिया को हर सुख देते, खुद रहते बनके सन्यासी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।

जटा  से तेरे निकली गंगा, में जो डुबकी लगाए। पाप कटे उसके सारे, और जन्म सफल हो जाए।जन्म सफल हो जाए।जन्म सफल हो जाए। एक लोटा गंगाजल से, शिव हो जाते हैं राजी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।

देवों में महादेव कहाते ,अजर अमर अविनाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी। भक्तों के दुख दर्द मिटा कर करते दूर उदासी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।बम बम भोले नाथ कैलाशी।

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि।।

ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय,ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय,ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय,ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय,ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय,ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय,

Leave a comment