Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Bum bum bhole o mere bum bum bhole, बम बम भोले ओ मेरे बम बम भोले,shiv bhajan

बम बम भोले ओ मेरे बम बम भोले

बम बम भोले ओ मेरे बम बम भोले।बम बम भोले ओ मेरे बम बम भोले।सावन में सब मस्त मलंग, कावड़ लेकर नाचे संग। नंदी रखते हरदम संग, बोले शिव शि तन और मन।बोले शिव शिव तन और मन। बम बम भोले ओ मेरे बम बम भोले।बम बम भोले ओ मेरे बम बम भोले।

पर्वत पर रहते हो कैलाशपति कहलाते हो। संकट हो किसी और का, विष भी खुद पी जाते हो।पर्वत पर रहते हो कैलाशपति कहलाते हो। संकट हो किसी और का, विष भी खुद पी जाते हो। तेरी भक्ति का छाया रंग, कांवरिया पीकर नाचे भांग,नंदी रखते हरदम संग, बोले शिव शिव तन और मन।बोले शिव शिव तन और मन। बम बम भोले ओ मेरे बम बम भोले।बम बम भोले ओ मेरे बम बम भोले।

भस्म रमा कर चलते हो कण-कण में नाम तुम्हारा है। मेरे मन मंदिर में बाबा, केवल वास तुम्हारा है।भस्म रमा कर चलते हो कण-कण में नाम तुम्हारा है। मेरे मन मंदिर में बाबा, केवल वास तुम्हारा है। सभी भक्त होकर मगन, गाए शिव का ही भजन,नंदी रखते हरदम संग, बोले शिव शिव तन और मन।बोले शिव शिव तन और मन। बम बम भोले ओ मेरे बम बम भोले।बम बम भोले ओ मेरे बम बम भोले।

बम बम भोले ओ मेरे बम बम भोले।बम बम भोले ओ मेरे बम बम भोले।सावन में सब मस्त मलंग, कावड़ लेकर नाचे संग। नंदी रखते हरदम संग, बोले शिव शिव तन और मन।बोले शिव शिव तन और मन। बम बम भोले ओ मेरे बम बम भोले।बम बम भोले ओ मेरे बम बम भोले।

Leave a comment