Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Shyam pe rakh vishwash wo paar lagayega,श्याम पर रख विश्वास वो पार लगाएगा,shyam bhajan

श्याम पर रख विश्वास वो पार लगाएगा।

श्याम पर रख विश्वास वो पार लगाएगा।श्याम पर रख विश्वास वो पार लगाएगा। देर भले ही हो जाए कन्हैया दौड़ा आएगा।श्याम पर रख विश्वास वो पार लगाएगा।श्याम पर रख विश्वास वो पार लगाएगा।

श्याम कृपा जब-जब भी होती ,मिट जाता अंधियारा है। रोशन कर देता जिंदगी को, साया बनकर चलता है।श्याम कृपा जब-जब भी होती ,मिट जाता अंधियारा है। रोशन कर देता जिंदगी को, साया बनकर चलता है। तूफा से भी पहले, तेरा श्याम आ जाएगा।श्याम पर रख विश्वास वो पार लगाएगा।श्याम पर रख विश्वास वो पार लगाएगा।

हारे का बन जाता सहारा, जिसने हृदय से पुकारा है। डूबी नैया को पार लगाता, उसको देता किनारा है।हारे का बन जाता सहारा, जिसने हृदय से पुकारा है। डूबी नैया को पार लगाता, उसको देता किनारा है। डूबी नैया को तेरी यह पार लगाएगा।श्याम पर रख विश्वास वो पार लगाएगा।श्याम पर रख विश्वास वो पार लगाएगा।

जब भी मैं तेरे दर पर आता, जगता है विश्वास मेरा। हर दुखियारी को तू थामे मेरा हाथ भी थामेगा।जब भी मैं तेरे दर पर आता, जगता है विश्वास मेरा। हर दुखियारी को तू थामे मेरा हाथ भी थामेगा। दिल से रिझा ले इनको, तेरा बन जाएगा।श्याम पर रख विश्वास वो पार लगाएगा।श्याम पर रख विश्वास वो पार लगाएगा।

Leave a comment