Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Nandi pe hai chale hai Shankar by hansraj raghuvanshi, नंदी पे है चले है शंकर चले हैं गौरा ब्याहने को,shiv bhajan

नंदी पे है चले है शंकर,चले हैं गौरा ब्याहने को

नंदी पे है चले है शंकर,चले हैं गौरा ब्याहने को।चली चली बारात भोले की,हो गई खबर जमाने को।सर्प गंगा,माथे सजाए।तन पर शंकर,भस्म रमाए।काला फनिया,गले में साजे। डम डम शिव का डमरू बाजे। दूल्हे राजा बने हैं शंकर देखो रे मस्ताने को।नंदी पे है चले है शंकर,चले हैं गौरा ब्याहने को। भूत प्रेत और देवी देवता, हो गई खबर जमाने को।

मस्त मलंग के भूत योगिनी साथ चले। आलीक पालिक लेकर भोलेनाथ चले। घूम रहे सब साथी वाला मौका है। ब्याह बाबा का देखो बड़ा अनोखा है। शंखनाद कोई ताल बजावे, अपना रंग दिखाने को।नंदी पे है चले है शंकर,चले हैं गौरा ब्याहने को।चली चली बारात भोले की,हो गई खबर जमाने को।

इन भोला और जटा जुट क्या सुंदर है।इन भोला और जटा जुट क्या सुंदर है। मस्त कलंदर बाबा मस्त कलंदर है। नाचे दानव सेना चंडी है प्यारी। त्रिनेत्र अभ्यंकर भोला विषधारी। अपने ब्याह का नशा चढ़ा है नीलकंठ दीवाने को।नंदी पे है चले है शंकर,चले हैं गौरा ब्याहने को।चली चली बारात भोले की,हो गई खबर जमाने को।

बाघाम्बर त्रिशूल रमाया भस्मों का।बाघाम्बर त्रिशूल रमाया भस्मों का। चले निभाने शादी वाली रस्मों को। कड़ा अंगूठी कुंडल मस्त सिंगार किया। चिमटा माला घुंघरू कर धार लिया। रघुवंशी सारा जीवन देखे, झलक भोले की पाने को।नंदी पे है चले है शंकर,चले हैं गौरा ब्याहने को।चली चली बारात भोले की,हो गई खबर जमाने को।

नंदी पे है चले है शंकर,चले हैं गौरा ब्याहने को।चली चली बारात भोले की,हो गई खबर जमाने को।सर्प गंगा,माथे सजाए।तन पर शंकर,भस्म रमाए।काला फनिया,गले में साजे। डम डम शिव का डमरू बाजे। दूल्हे राजा बने हैं शंकर देखो रे मस्ताने को।नंदी पे है चले है शंकर,चले हैं गौरा ब्याहने को। भूत प्रेत और देवी देवता, हो गई खबर जमाने को।

Leave a comment