देवों में महादेव कहाते अजर अमर अविनाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी। भक्तों के दुख दर्द मिटाते करते दूर उदासी।बम बम भोले नाथ कैलाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी।
विश्वनाथ का डमरू बाजे, नाचे भक्त सन्यासी।बम बम भोले नाथ कैलाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी।
कोई पूर्व से आया यहां, कोई आया पश्चिम से यहां। कोई उत्तर से आया यहां, कोई आया पश्चिम से यहां।कोई पूर्व से आया यहां, कोई आया पश्चिम से यहां। कोई उत्तर से आया यहां, कोई आया पश्चिम से यहां। आ जाओ अब सम्मुख बाबा, करो ना देर जरा सी।बम बम भोले नाथ कैलाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी।
आदि अनंत महादेव तुम, हो करुणा के सागर। सजी भाल गल मुंड माल ,तुम धरते हो रूप भयंकर।आदि अनंत महादेव तुम, हो करुणा के सागर। सजी भाल गल मुंड माल ,तुम धरते हो रूप भयंकर। दुनिया को हर सुख देते, खुद रहते बन के सन्यासी।बम बम भोले नाथ कैलाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी।
जल में तुम हो थल में तुम हो, तुम हो नील गगन में।सृष्टि के कण कण में तुम हो, तुम हो बहती पवन में।जल में तुम हो थल में तुम हो, तुम हो नील गगन में।सृष्टि के कण कण में तुम हो, तुम हो बहती पवन में। हम सब है संतान तुम्हारी, तुम हो हमारे स्वामी।बम बम भोले नाथ कैलाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी।
देवों में महादेव कहाते अजर अमर अविनाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी। भक्तों के दुख दर्द मिटाते करते दूर उदासी।बम बम भोले नाथ कैलाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी। बम बम भोले नाथ कैलाशी।