जब जब डूबी नाव मेरी, आ जाते खेवन हार । दया के सागर गौरी शंकर सदा दिखाते प्यार। चलो भोले के द्वार, उन्हीं की है सरकार।चलो भोले के द्वार, उन्हीं की है सरकार।
उनकी कृपा से भक्तों का हो जाता बेड़ा पार।दया के सागर गौरी शंकर सदा दिखाते प्यार। चलो भोले के द्वार, उन्हीं की है सरकार।चलो भोले के द्वार, उन्हीं की है सरकार।
शक्तिपति वह बड़े दयालु, भक्तों की रक्षा करते । भांग धतूरा लेकर दौलत, शोहरत देते रहते।शक्तिपति वह बड़े दयालु, भक्तों की रक्षा करते । भांग धतूरा लेकर दौलत, शोहरत देते रहते। है बेलपत्र वाले शंभू का, बहुत बड़ा उपकार।दया के सागर गौरी शंकर सदा दिखाते प्यार। चलो भोले के द्वार, उन्हीं की है सरकार।चलो भोले के द्वार, उन्हीं की है सरकार।
मन की सारी दुविधा छोड़ो नंदीश्वर को गाओ। टूटी किस्मत फिर से बनेगी, शिव शंकर को ध्याओ।मन की सारी दुविधा छोड़ो नंदीश्वर को गाओ। टूटी किस्मत फिर से बनेगी, शिव शंकर को ध्याओ। मुर्गन गणपति जी के भी तो है, त्रिपुरारी आधार।दया के सागर गौरी शंकर सदा दिखाते प्यार। चलो भोले के द्वार, उन्हीं की है सरकार।चलो भोले के द्वार, उन्हीं की है सरकार।
विनती अपनी श्मशानी से, बस एक बार बताओ। बिगाड़ी सारी बन जाएगी, द्वार जो शिव के जाओ।विनती अपनी श्मशानी से, बस एक बार बताओ। बिगाड़ी सारी बन जाएगी, द्वार जो शिव के जाओ। संयोग कहे वह बड़भागी, भोले जिसके आधार।दया के सागर गौरी शंकर सदा दिखाते प्यार। चलो भोले के द्वार, उन्हीं की है सरकार।चलो भोले के द्वार, उन्हीं की है सरकार।
जब जब डूबी नाव मेरी, आ जाते खेवन हार । दया के सागर गौरी शंकर सदा दिखाते प्यार। चलो भोले के द्वार, उन्हीं की है सरकार।चलो भोले के द्वार, उन्हीं की है सरकार।