Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Bum bum bol raha jag sara by abhilipsa panda,बम बम बोल रहा है जग सारा बाबा तेरी काशी में,shiv bhajan

बम बम बोल रहा है जग सारा, बाबा तेरी काशी में।

हर हर शंभू हर हर हर।हर हर शंभू हर हर हर।बम बम बोल रहा है जग सारा, बाबा तेरी काशी में। मैं भी आ गई दर पर बाबा, बनके तेरी दासी रे। में भी आ गई दर पर बाबा, बनके तेरी दासी रे।

देख भस्म लगा ली मैंने, तेरे नाम की में भोला। मैं बनी दीवानी तेरी, तेरे रंग में रंगी चोला।देख भस्म लगा ली मैंने, तेरे नाम की में भोला। मैं बनी दीवानी तेरी, तेरे रंग में रंगी चोला। कर दे मुझ पर एक नजर मेरे भोले अविनाशी।हर हर शंभू हर हर हर।हर हर शंभू हर हर हर।बम बम बोल रहा है जग सारा, बाबा तेरी काशी में। मैं भी आ गई दर पर बाबा, बनके तेरी दासी रे। में भी आ गई दर पर बाबा, बनके तेरी दासी रे।

नहीं कोई मेरा ठिकाना, मुझे पास बुला ले तू। रहूं तेरी शरण में बाबा, मुझे दास बना ले तू।नहीं कोई मेरा ठिकाना, मुझे पास बुला ले तू। रहूं तेरी शरण में बाबा, मुझे दास बना ले तू। तेरी हो तुझ में खो जाऊं, करूं तेरी नगर की बासी रे।हर हर शंभू हर हर हर।हर हर शंभू हर हर हर।बम बम बोल रहा है जग सारा, बाबा तेरी काशी में। मैं भी आ गई दर पर बाबा, बनके तेरी दासी रे। में भी आ गई दर पर बाबा, बनके तेरी दासी रे।

Leave a comment