Categories
गुरु भजन लिरिक्स guru bhajan lyrics

Mere Guruvar Kripa Karo by dhruv sharma swarna shree,मेरे कष्ट हरो मेरे गुरुवर कृपा करो,guru bhajan

मेरे कष्ट हरो ,मेरे गुरुवर कृपा करो।

मेरे कष्ट हरो ,मेरे गुरुवर कृपा करो।मेरे कष्ट हरो ,मेरे गुरुवर कृपा करो।

पापी हूं कपटी हूं जैसा भी हूं, पर मैं तो हूं दास तुम्हारा।पापी हूं कपटी हूं जैसा भी हूं, पर मैं तो हूं दास तुम्हारा। मेरी बात सुनो, मेरी बात सुनो,मेरे गुरुवर कृपा करो।मेरे कष्ट हरो ,मेरे गुरुवर कृपा करो।

बीच भवन में मेरा न सहारा, अब ना मिलता कोई किनारा।बीच भवन में मेरा न सहारा, अब ना मिलता कोई किनारा। मेरी नैया पार करो,मेरे गुरुवर कृपा करो।मेरे कष्ट हरो ,मेरे गुरुवर कृपा करो।

ये तन विष की बेल री, और गुरु अमृत की खान। शीश दिए से गुरु मिले, तो भी सस्ता जान।ये तन विष की बेल री, और गुरु अमृत की खान। शीश दिए से गुरु मिले, तो भी सस्ता जान।तो भी सस्ता जान।गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः,गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः।तस्मै श्री गुरुवे नमः।तस्मै श्री गुरुवे नमः।तस्मै श्री गुरुवे नमः।

Leave a comment