Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Mera shyam salona hai by nikhil Verma,मेरा श्याम सलोना है ,krishna bhajan

मेरा श्याम सलोना है ,

मेरा श्याम सलोना है ,मुझे उनमें ही खोना है। उनसे नजरे मिला ली है, मुझे उनका ही होना है। उनकी नजरों में खोना है ,मेरा श्याम सलोना है।उनकी नजरों में खोना है ,मेरा श्याम सलोना है। उनकी मुरली की तानों में, तन और मन भी खोना है।मेरा श्याम सलोना है , मेरा श्याम सलोना है ।

तेरे है मुकुट सर पर ,और हाथों में मुरली है। तुम्हें देख कर मुरझाई, कलियां भी खिलती है।तेरे है मुकुट सर पर ,और हाथों में मुरली है। तुम्हें देख कर मुरझाई, कलियां भी खिलती है। यह तिरछी अदाओं से करता जादू टोना है।मेरा श्याम सलोना है ,मेरा श्याम सलोना है ।

वही मोहन और वही मेरे बांके बिहारी है। जिन पर श्यमा वारी, वही कृष्ण मुरारी है।वही मोहन और वही मेरे बांके बिहारी है। जिन पर श्यमा वारी, वही कृष्ण मुरारी है। उनकी मुस्कान के आगे फीके चांदी सोना है।मेरा श्याम सलोना है ,मेरा श्याम सलोना है ।उनकी नजरों में खोना है ,मेरा श्याम सलोना है।उनकी नजरों में खोना है ,मेरा श्याम सलोना है।मेरा श्याम सलोना है ,मेरा श्याम सलोना है ,मेरा श्याम सलोना है ,मेरा श्याम सलोना है ,मेरा श्याम सलोना है ,मेरा श्याम सलोना है ,मेरा श्याम सलोना है ,

Leave a comment