Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Teri kawad launga by Vijay rajput, दुनिया तो है सारी ठगनी तेरी कावड़ लाऊंगा,shiv bhajan

दुनिया तो है सारी ठगनी, तेरी कावड़ लाऊंगा।

मेरे बद्रीनाथ में तेरी नगरी में, हरियाण से आऊंगा। सावन सावन पर्वत ऊपर, तेरी भस्म रमांऊंगा। सब नाथों के नाथ बात एक, खास बता कर जाऊंगा। या दुनिया तो है सारी ठगनी, तेरी कावड़ लाऊंगा। दुनिया तो है सारी ठगनी, तेरी कावड़ लाऊंगा।

यहां प्रेम के बदले प्रेम नहीं, कोई अच्छी सी तकदीर नहीं। धोखेबाज जमाना भोले, रांझे की यहां हीर नहीं।धोखेबाज जमाना भोले, रांझे की यहां हीर नहीं। पंचकूला के बैठ बीच में तेरी धुना रमाऊंगा। दुनिया तो है सारी ठगनी, तेरी कावड़ लाऊंगा।

ब्याह शादी और प्रेम करण का, कोन्या लेख लकीरा में। मतलब का संसार हो भोले मेरा, आवे नाम फकीरा में।मतलब का संसार हो भोले मेरा, आवे नाम फकीरा में। मेरे गुरु अंगिरा ऋषि गेल  तेरे पर्वत पर बस जाऊंगा। दुनिया तो है सारी ठगनी, तेरी कावड़ लाऊंगा।

मैं भी भोला कोनि  भोला, तेरा लाडला आया है। तू जाने तेरा काम ओ भोले, मैंने फर्ज निभाया है।तू जाने तेरा काम ओ भोले, मैंने फर्ज निभाया है। यह जिंजर वाला बट गया पाप, तेरे चरणों में रह जाऊंगा। दुनिया तो है सारी ठगनी, तेरी कावड़ लाऊंगा।

मेरे बद्रीनाथ में तेरी नगरी में, हरियाण से आऊंगा। सावन सावन पर्वत ऊपर, तेरी भस्म रमांऊंगा। सब नाथों के नाथ बात एक, खास बता कर जाऊंगा। या दुनिया तो है सारी ठगनी, तेरी कावड़ लाऊंगा। दुनिया तो है सारी ठगनी, तेरी कावड़ लाऊंगा।

Leave a comment