Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Love you bhola by gulzaar chhaniwala,मेरा तु भोला भंडारी मैं तेरा भोला कावड़ आला,shiv bhajan

मेरा तु भोला भंडारी ,मैं तेरा भोला कावड़ आला

ईमेल भी भेजी स्नैप भी भेजी, सीन करे ना तू भोले इंस्टा पर तेरी रिल भी गेरी, लाइक करे ना क्यों भोले। के फोन करूं अंबानी ने। कैलाश बने बिना यार यहां, मेरा तु भोला भंडारी ,मैं तेरा भोला कावड़ आला। भोले फोन उठा ले मेरा, ना व्हाट्सएप पर मैसेज जारिया।मेरा तु भोला भंडारी ,मैं तेरा भोला कावड़ आला। नाथ मेरे नाथ मेरे ,लव यू सितम भोलेनाथ मेरे। साथ मेरे साथ मेरे, रहना तू शंभू साथ मेरे।

कोई गाड़ी में फोटो की टोलया बैठेे, कोई ढूंढे से जिसके भी दिल में बसे। हर महीने में सावन बना दे तू भोले, चावा सा बस म्हारे धोरे ही रे तू। भगवान भगत का जग में यो रिश्ता बड़ा निराला।मेरा तु भोला भंडारी ,मैं तेरा भोला कावड़ आला। भोले फोन उठा ले मेरा, ना व्हाट्सएप पर मैसेज जारिया।मेरा तु भोला भंडारी ,मैं तेरा भोला कावड़ आला। नाथ मेरे नाथ मेरे ,लव यू सितम भोलेनाथ मेरे। साथ मेरे साथ मेरे, रहना तू शंभू साथ मेरे।

डीजे पर बजा दूं ढोल बता ,सिस्टम ने कर दूं गोता। तेरी भक्ति करी दिल ते भोले, मने कद करेगा तू कॉल बता। तेरी याद में मर गए हर भोले। सब कुछ तू कर गए हर भोले। भोले आईफोन में मेरी,  रिंगटोन भी बाजे से तेरी। ओम नमः शिवाय,हरि ओम नमः शिवाय। गुलजार के धोरे पावेगा, तेरा नंबर जिओ वाला।मेरा तु भोला भंडारी ,मैं तेरा भोला कावड़ आला। भोले फोन उठा ले मेरा, ना व्हाट्सएप पर मैसेज जारिया।मेरा तु भोला भंडारी ,मैं तेरा भोला कावड़ आला। नाथ मेरे नाथ मेरे ,लव यू सितम भोलेनाथ मेरे। साथ मेरे साथ मेरे, रहना तू शंभू साथ मेरे।

Leave a comment