Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Himmat rakh shyam pe bharosa rakh by sardar romi,हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर,shyam bhajan

हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर।

हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर। बारी आएगी जरूर।बारी आएगी जरूर।बारी आएगी जरूर।बारी आएगी जरूर।बारी आएगी जरूर।हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर।बारी आएगी जरूर।बारी आएगी जरूर।

लाखों करोड़ों दर पर है मांगने वाले। तू भी दर पर आकर किस्मत आजमा ले।लाखों करोड़ों दर पर है मांगने वाले। तू भी दर पर आकर किस्मत आजमा ले। शीश का दानी हर पल तेरे कष्ट हरेगा। संकट तेरे टालेगा ना देर करेगा। कर देगा मर्दानी खुशियों से भरपूर।बारी आएगी जरूर।बारी आएगी जरूर।बारी आएगी जरूर।बारी आएगी जरूर।

श्याम के दर पर होती सबकी सुनवाई। नहीं किसी की अर्जी प्रभु ने लौटाई।श्याम के दर पर होती सबकी सुनवाई। नहीं किसी की अर्जी प्रभु ने लौटाई। इनके आगे समय का चलता फेर नहीं है। देर भले हो जाए पर अंधेर नहीं है। सुनने को तेरी बिनती हो जाएगा मजबूर।बारी आएगी जरूर।बारी आएगी जरूर।बारी आएगी जरूर।बारी आएगी जरूर।

जग में हमसे ज्यादा कोई सुखी नहीं है। कौन है ऐसा जग में जो दुखी नहीं है।जग में हमसे ज्यादा कोई सुखी नहीं है। कौन है ऐसा जग में जो दुखी नहीं है। सुख और दुख के चारों ओर लगे हैं मेंले। इसके चक्कर में तो हम है नहीं अकेले। धूप और छांव होंगे सदा यह जग का दस्तूर।बारी आएगी जरूर।बारी आएगी जरूर।बारी आएगी जरूर।बारी आएगी जरूर।

हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर। बारी आएगी जरूर।बारी आएगी जरूर।बारी आएगी जरूर।बारी आएगी जरूर।बारी आएगी जरूर।हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर।बारी आएगी जरूर।बारी आएगी जरूर।

Leave a comment