Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Lakho naman hai baba tere darwar ko,लाखों नमन है बाबा तेरे दरबार को,shyam bhajan

लाखों नमन है बाबा तेरे दरबार को

तर्ज, यह गोटेदार लहंगा

लाखों नमन है बाबा तेरे दरबार को। यूं ही बढ़ाना बाबा अपने परिवार को।लाखों नमन है बाबा तेरे दरबार को। यूं ही बढ़ाना बाबा अपने परिवार को।

इस धरती का स्वर्ग है खाटू, धाम है मंदिर तेरा। जहां पर मंदिर तेरा।इस धरती का स्वर्ग है खाटू, धाम है मंदिर तेरा। जहां पर मंदिर तेरा। चांद सितारे कर हाजिरी, सूरज देता पहरा। काली घटाएं लाये ठंडी फुहार को।यूं ही बढ़ाना बाबा अपने परिवार को।यूं ही बढ़ाना बाबा अपने परिवार को।लाखों नमन है बाबा तेरे दरबार को। यूं ही बढ़ाना बाबा अपने परिवार को।

जहां भी देखा नजर घुमा कर, दीवानों का डेरा। दीवानों का डेरा।जहां भी देखा नजर घुमा कर, दीवानों का डेरा। दीवानों का डेरा। खाटू की गलियों में बाबा, है खुशियों का बसेरा। हर कोई मिलना चाहे अपने सरकार को।यूं ही बढ़ाना बाबा अपने परिवार को।यूं ही बढ़ाना बाबा अपने परिवार को।लाखों नमन है बाबा तेरे दरबार को। यूं ही बढ़ाना बाबा अपने परिवार को।

कहीं पर भजनों की गंगा है, जयकारो की जमुना।जयकारो की जमुना।कहीं पर भजनों की गंगा है, जयकारो की जमुना।जयकारो की जमुना। पंकज तेरा अरज करे यह,  प्रेम बनाए रखना। खाटू ही कर दो बाबा सारे संसार को।यूं ही बढ़ाना बाबा अपने परिवार को।यूं ही बढ़ाना बाबा अपने परिवार को।लाखों नमन है बाबा तेरे दरबार को। यूं ही बढ़ाना बाबा अपने परिवार को।

लाखों नमन है बाबा तेरे दरबार को। यूं ही बढ़ाना बाबा अपने परिवार को।लाखों नमन है बाबा तेरे दरबार को। यूं ही बढ़ाना बाबा अपने परिवार को।

Leave a comment