Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Leke taraju shiv baithe hai by kishan bhagat,लेकर तराजू शिव बैठे हैं तोले सब की भक्ति,shiv bhajan

लेकर तराजू शिव बैठे हैं, तोले सब की भक्ति

लेकर तराजू शिव बैठे हैं, तोले सब की भक्ति।लेकर तराजू शिव बैठे हैं, तोले सब की भक्ति। जिसकी भक्ति प्रबल होगी, उसको मिलेगी मुक्ति।

ठोक दिया भक्तों ने दावा, शिव के द्वार अपनी भक्ति का।ठोक दिया भक्तों ने दावा, शिव के द्वार अपनी भक्ति का। जीवन के उन अंतिम क्षण और, अंतिम सांसों की मुक्ति का।अंतिम सांसों की मुक्ति का। मुक्ति मिले इस मन को भगवान, यह है भक्त की युक्ति।जिसकी भक्ति प्रबल होगी, उसको मिलेगी मुक्ति।जिसकी भक्ति प्रबल होगी, उसको मिलेगी मुक्ति।

दौलत शोहरत खूब कमाई, इससे नहीं कुछ भी है होना।दौलत शोहरत खूब कमाई, इससे नहीं कुछ भी है होना। अंत समय में वही मिलेगा, दुख से भरा कांटों का बिछौना।दुख से भरा कांटों का बिछौना। मौत का आना तय जीवन में, रोके नहीं यह रुकती।जिसकी भक्ति प्रबल होगी, उसको मिलेगी मुक्ति।जिसकी भक्ति प्रबल होगी, उसको मिलेगी मुक्ति।

मौत का खौफ बड़ा है जालिम, रह रहकर यह सब को ताता। जिसने शिव का ध्यान किया वह ,मौत के डर से मुक्ति पाता।मौत का खौफ बड़ा है जालिम, रह रहकर यह सब को सताता।रह रहकर यह सब को सताता। जिसने शिव का ध्यान किया वह ,मौत के डर से मुक्ति पाता।मौत के डर से मुक्ति पाता। मौत मौत भी आने से पहले शिव के चरणों में झुकती।जिसकी भक्ति प्रबल होगी, उसको मिलेगी मुक्ति।जिसकी भक्ति प्रबल होगी, उसको मिलेगी मुक्ति।

Leave a comment