Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Hanuman ke shree charno me by Rohit tiwari,हनुमान के श्री चरणों में संकट कट जाते हैं,balaji bhajan

हनुमान के श्री चरणों में ,संकट कट जाते हैं।

हनुमान के श्री चरणों में ,संकट कट जाते हैं।हनुमान के श्री चरणों में ,संकट कट जाते हैं। आए जो बिपता भक्तों के, पल में डट जाते हैं।हनुमान के श्री चरणों में ,संकट कट जाते हैं।हनुमान के श्री चरणों में ,संकट कट जाते हैं।

हे महावीर अतुलित बलशाली, बजरंगी कहलाते हैं। परम भक्त श्री राम प्रभु के, चरण में पाए जाते हैं।हे महावीर अतुलित बलशाली, बजरंगी कहलाते हैं। परम भक्त श्री राम प्रभु के, चरण में पाए जाते हैं। श्री राम भजन नित राम के कीर्तन, ही बस गाते हैं।हनुमान के श्री चरणों में ,संकट कट जाते हैं।हनुमान के श्री चरणों में ,संकट कट जाते हैं।

क्षमा शील है दया निधि प्रभु, है अति तेज प्रतापी। दुष्टों का यह नाश भी करते, बच नहीं पाते पापी।क्षमा शील है दया निधि प्रभु, है अति तेज प्रतापी। दुष्टों का यह नाश भी करते, बच नहीं पाते पापी। भूत प्रेत तो डर के मारे, खुद हट जाते हैं।हनुमान के श्री चरणों में ,संकट कट जाते हैं।हनुमान के श्री चरणों में ,संकट कट जाते हैं।

ध्यान हनु का जो करते हैं, जो शरणागत रहते हैं। कृपा सिंधु कपिवर भी उनका, दिल से स्वागत करते हैं।ध्यान हनु का जो करते हैं, जो शरणागत रहते हैं। कृपा सिंधु कपिवर भी उनका, दिल से स्वागत करते हैं। अंत गति देते कुछ ऐसे, देखते सब रह जाते हैं।हनुमान के श्री चरणों में ,संकट कट जाते हैं।हनुमान के श्री चरणों में ,संकट कट जाते हैं।

हनुमान के श्री चरणों में ,संकट कट जाते हैं।हनुमान के श्री चरणों में ,संकट कट जाते हैं। आए जो बिपता भक्तों के, पल में डट जाते हैं।हनुमान के श्री चरणों में ,संकट कट जाते हैं।हनुमान के श्री चरणों में ,संकट कट जाते हैं।

Leave a comment