Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Oo baba karam kar,ओ बाबा करम कर,shyam bhajan

ओ बाबा करम कर

तर्ज, तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है

ओ बाबा करम कर कर्म की घड़ी है। मेरी जिंदगी हाथ जोड़ खड़ी है।ओ बाबा करम कर। जीवन की नैया भवरमें फंसी है ,मेरी जिंदगी हाथ जोड़ खड़ी है।ओ बाबा करम कर।

कहते हैं तुमसे अश्कों की धारे। दूर ही सही मगर हम हैं तुम्हारे।कहते हैं तुमसे अश्कों की धारे। दूर ही सही मगर हम हैं तुम्हारे। कहां जाएंगे यह दीवाने तुम्हारे। तेरे दर से ही आस सबको लगी है।ओ बाबा करम कर।ओ बाबा करम कर कर्म की घड़ी है। मेरी जिंदगी हाथ जोड़ खड़ी है।ओ बाबा करम कर। जीवन की नैया भवरमें फंसी है ,मेरी जिंदगी हाथ जोड़ खड़ी है।ओ बाबा करम कर।

हमने सुना है तू देता सहारे।हारे के सहारे हमें दे सहारा।हमने सुना है तू देता सहारे।हारे के सहारे हमें दे सहारा। शिवा तेरे कौन है जग में हमारा। ओ बाबा यह दुनिया बड़ी मतलबी है।ओ बाबा करम कर।ओ बाबा करम कर कर्म की घड़ी है। मेरी जिंदगी हाथ जोड़ खड़ी है।ओ बाबा करम कर। जीवन की नैया भवरमें फंसी है ,मेरी जिंदगी हाथ जोड़ खड़ी है।ओ बाबा करम कर।

बाबा तुम्हारा खाटू ना छूटे। सभी छूटे पर तेरी चौखट ना छूटे।बाबा तुम्हारा खाटू ना छूटे। सभी छूटे पर तेरी चौखट ना छूटे। मैं मर जाऊं हाथों से दामन ना छूटे। तमन्ना यही और दुआ भी यही है।ओ बाबा करम कर।ओ बाबा करम कर कर्म की घड़ी है। मेरी जिंदगी हाथ जोड़ खड़ी है।ओ बाबा करम कर। जीवन की नैया भवरमें फंसी है ,मेरी जिंदगी हाथ जोड़ खड़ी है।ओ बाबा करम कर।

हाथों में तेरा तो मेला लगा है। दीवाना तेरा पर यही कह रहा है।हाथों में तेरा तो मेला लगा है। दीवाना तेरा पर यही कह रहा है। तूं खाटू नहीं मेरे दिल में बसा है। हमें सब खुशी तेरे दर से मिली है।ओ बाबा करम कर।ओ बाबा करम कर कर्म की घड़ी है। मेरी जिंदगी हाथ जोड़ खड़ी है।ओ बाबा करम कर। जीवन की नैया भवरमें फंसी है ,मेरी जिंदगी हाथ जोड़ खड़ी है।ओ बाबा करम कर।

ओ बाबा करम कर कर्म की घड़ी है। मेरी जिंदगी हाथ जोड़ खड़ी है।ओ बाबा करम कर। जीवन की नैया भवरमें फंसी है ,मेरी जिंदगी हाथ जोड़ खड़ी है।ओ बाबा करम कर।

Leave a comment