Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Aisa kya kaam kiya humne tera,ऐसा क्या काम किया हमने तेरा,shyam bhajan

ऐसा क्या काम किया हमने तेरा।

ऐसा क्या काम किया हमने तेरा।जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।मेरी जिंदगी ही दल दी तूने, क्या  जरा सा मैंने तेरा नाम लिया।ऐसा क्या काम किया हमने तेरा।क्या  जरा सा मैंने तेरा नाम लिया।क्या  जरा सा मैंने तेरा नाम लिया।

इस जमाने में में अकेला था।तेरी माया के रंग में खेला था।इस जमाने में में अकेला था।तेरी माया के रंग में खेला था।तेरी माया ना सताए उसको,जिसको अपना तूने मान िया।ऐसा क्या काम किया हमने तेरा।जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।

इस जमाने में कौन अपना है। इसे बस वक्त ही बताता है।इस जमाने में कौन अपना है। इसे बस वक्त ही बताता है।वक्त वक्त पर तूने मेरा साथ दिया।क्या  जरा सा मैंने तेरा नाम लिया।क्या  जरा सा मैंने तेरा नाम लिया।ऐसा क्या काम किया हमने तेरा।क्या  जरा सा मैंने तेरा नाम लिया।क्या  जरा सा मैंने तेरा नाम लिया।

ऐसा क्या काम किया हमने तेरा।जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।मेरी जिंदगी ही बदल दी तूने, क्या  जरा सा मैंने तेरा नाम लिया।ऐसा क्या काम किया हमने तेरा।क्या  जरा सा मैंने तेरा नाम लिया।क्या  जरा सा मैंने तेरा नाम लिया।

Leave a comment