Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Ji kar raha hai aap pe ye jaan vaar du by shubham rupam,जी कर रहा है आप पे ये जान वार दूं,shyam bhajan

जी कर रहा है आप पे, ये जान वार दूं।

जी कर रहा है आप पे, ये जान वार दूं। दो आंखों से में आपको, कितना निहार लूं।दो आंखों से में आपको, कितना निहार लूं।जी कर रहा है आप पे, ये जान वार दूं।जी कर रहा है आप पे, ये जान वार दूं।

बैठे हो आप सामने, कैसे नजर हटे। तारीफ लब पे आपकी, रोके भी ना रुके।बैठे हो आप सामने, कैसे नजर हटे। तारीफ लब पे आपकी, रोके भी ना रुके। एक टक रहु निहारता, सदियां गुजार दूं।जी कर रहा है आप पे, ये जान वार दूं।जी कर रहा है आप पे, ये जान वार दूं।

यह तेरा दरबार है हम तेरे दरबारी, बाबा हम तेरे दरबारी।यह तेरा दरबार है हम तेरे दरबारी, बाबा हम तेरे दरबारी। तू है मालिक हम हैं चाकर, अंतर बहुत है भारी।जी कर रहा है आप पे, ये जान वार दूं।जी कर रहा है आप पे, ये जान वार दूं।

मैं कैसे कह दूं आपको, उस चांद सा हंसी।मैं कैसे कह दूं आपको, उस चांद सा हंसी। वह आपसे ही मांगता, खुद अपनी चांदनी। इस चांद को ही तोड़कर चरणों में डाल दूं।जी कर रहा है आप पे, ये जान वार दूं।जी कर रहा है आप पे, ये जान वार दूं।

जी कर रहा है आप पे, ये जान वार दूं। दो आंखों से में आपको, कितना निहार लूं।दो आंखों से में आपको, कितना निहार लूं।जी कर रहा है आप पे, ये जान वार दूं।जी कर रहा है आप पे, ये जान वार दूं।

Leave a comment