Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Bhar deta bhandar yeh bhole,जटा में गंगा गले भुजंगा हाथ तेरे त्रिशूल है,shiv bhajan

जटा में गंगा गले भुजंगा,हाथ तेरे त्रिशूल है

जटा में गंगा गले भुजंगा,हाथ तेरे त्रिशूल है।जटा में गंगा गले भुजंगा,हाथ तेरे त्रिशूल है। तुझे भूल जाना मेरे भोले, जीवन की बड़ी भूल है।तुझे भूल जाना मेरे भोले, जीवन की बड़ी भूल है।

महिमा अपरंपार है तेरी, छवि लागे बड़ी प्यारी। हाथ में डमरू पग में घुंघरू, नंदी की है सवारी।महिमा अपरंपार है तेरी, छवि लागे बड़ी प्यारी। हाथ में डमरू पग में घुंघरू, नंदी की है सवारी। सारी दुनिया उपवन तेरा, हर प्राणी एक फूल है।तुझे भूल जाना मेरे भोले, जीवन की बड़ी भूल है।तुझे भूल जाना मेरे भोले, जीवन की बड़ी भूल है।

शिव महिमा गाने वालों को, शक्ति मिले निराली। भर देता भंडार यह भोले, कभी न छोड़ें खाली।शिव महिमा गाने वालों को, शक्ति मिले निराली। भर देता भंडार यह भोले, कभी न छोड़ें खाली। किस्मत की है शान उन पर, भटकना कहीं त्रिशूल है।तुझे भूल जाना मेरे भोले, जीवन की बड़ी भूल है।तुझे भूल जाना मेरे भोले, जीवन की बड़ी भूल है।

आई है शिवरात्रि तेरी शंभू तुझे मनाऊं। तन मन धन सब करूं समर्पण, श्रद्धा सुमन चढ़ाऊ।आई है शिवरात्रि तेरी शंभू तुझे मनाऊं। तन मन धन सब करूं समर्पण, श्रद्धा सुमन चढ़ाऊ। कहता मुन्ना दास सभी हम, इन चरणों की धूल है।तुझे भूल जाना मेरे भोले, जीवन की बड़ी भूल है।तुझे भूल जाना मेरे भोले, जीवन की बड़ी भूल है।

जटा में गंगा गले भुजंगा,हाथ तेरे त्रिशूल है।जटा में गंगा गले भुजंगा,हाथ तेरे त्रिशूल है। तुझे भूल जाना मेरे भोले, जीवन की बड़ी भूल है।तुझे भूल जाना मेरे भोले, जीवन की बड़ी भूल है।तुझे भूल जाना मेरे भोले, जीवन की बड़ी भूल है।तुझे भूल जाना मेरे भोले, जीवन की बड़ी भूल है।

Leave a comment