Categories
श्याम भजन लिरिक्स

bin tere shyam ji by chotu singh rawna,बिन तेरे श्याम जी दूजा कौन है,shyam bhajan

बिन तेरे श्याम जी दूजा कौन है,

मेरी जीत हार है तुमसेसबकुछ सरकार है तुमसे।मेरी जीत हार है तुमसे।सबकुछ सरकार है तुमसे।चाहे जान मांग ले मेरी।वो भी क्या बढ़कर तुमसे।हारे का सहारा दूजा कौन है,कौन है।बोल दे तूं बाबा काहे मौन है।बिन तेरे श्याम जी दूजा कौन है।बिन तेरे श्याम जी दूजा कौन है।बिन तेरे श्याम जी दूजा कौन है।

तीन वाण के धारी बाबा,तेरी ला दिखा दे। दुर्बल दास की अरदास पर छोटा काम बना दे।तीन वाण के धारी बाबा,तेरी कला दिखा दे। दुर्बल दास की अरदास पर छोटा काम बना दे। मेरी बाह पकड़ ना छोड़े, चाहे लाख मार्ले कौडे। तेरी मोर छड़ी लहरा के, मेरा मन का रश्ता मोडे।हारे का सहारा दूजा कौन है,कौन है।बोल दे तूं बाबा काहे मौन है।बिन तेरे श्याम जी दूजा कौन है।बिन तेरे श्याम जी दूजा कौन है।बिन तेरे श्याम जी दूजा कौन है।

जीवन देने वाला जाने, क्यों भूले बैठा है।जीवन देने वाला जाने, क्यों भूले बैठा है। देख तेरा बच्चा दुनिया से, क्या-क्या ना सहता हैजीवन देने वाला जाने, क्यों भूले बैठा है। देख तेरा बच्चा दुनिया से, क्या-क्या ना सहता है। अपनों से क्या रुसवाई।ये कैसी आंख मिचायी।छोटू है तेरे भरोसे,तेरी याद यहांतक लाई।हारे का सहारा दूजा कौन है,कौन है।बोल दे तूं बाबा काहे मौन है।बिन तेरे श्याम जी दूजा कौन है।बिन तेरे श्याम जी दूजा कौन है।बिन तेरे श्याम जी दूजा कौन है।

मन मंदिर से मुख तक बाबा, तेरा नाम चले है। तुझसे ही दिन उगता मेरा, तुझसे शाम ढले है। दीपक की जलती बाती से द्वारा तक दिखता है। निज मंदिर की ठाठ बाट से सड़कों तक बिकता है। अंतर्यामी है शुभधामी कौन तुझे पहचाने। राजा रंक फकीरों तक सबकी किस्मत लिखता है। पानी की बूंदो को सुनकर सरगम तक बुनता है। जाति पाती का भेदभाव ना ,सबकी तूं सुनता है। छोटू की किस्मत है ऐसी हर पल साथ खड़ा है। अब वह क्या चाहेगा बाबा जिसको तुम चुनता है।हारे का सहारा दूजा कौन है,कौन है।बोल दे तूं बाबा काहे मौन है।बिन तेरे श्याम जी दूजा कौन है।बिन तेरे श्याम जी दूजा कौन है।बिन तेरे श्याम जी दूजा कौन है।

Leave a comment