Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Khatu jakar dekh lo gyaras me,ग्यारस में तुम एक बार खाटू जाकर देख लो,shyam bhajan

ग्यारस में तुम एक बार खाटू, जाकर देख लो

ग्यारस में तुम एक बार खाटू, जाकर देख लो ।बाबा झोली भरता,अपना बनाकर देख लो।ग्यारस में तुम एक बार खाटू, जाकर देख लो ।बाबा झोली भरता,अपना बनाकर देख लो।

रिंगस से खाटू तक जाना, बाबा का निशान ले जाना। बाबा का जयकारा लगाना, जय श्री श्याम बोलते जाना।रिंगस से खाटू तक जाना, बाबा का निशान ले जाना। बाबा का जयकारा लगाना, जय श्री श्याम बोलते जाना। सुन लेंगे तेरी बाबा, प्रीत लगा कर देख लो।बाबा झोली भरता,अपना बनाकर देख लो।ग्यारस में तुम एक बार खाटू, जाकर देख लो ।बाबा झोली भरता,अपना बनाकर देख लो।

भावों के पुष्पों से भक्तों, बाबा को तुम खूब सजाना। रंग-बिरंगे फूलों से, मेरे बाबा का दरबार लगाना।भावों के पुष्पों से भक्तों, बाबा को तुम खूब सजाना। रंग-बिरंगे फूलों से, मेरे बाबा का दरबार लगाना। इत्तर से बाबा को तुम महका कर देख लो।बाबा झोली भरता,अपना बनाकर देख लो।ग्यारस में तुम एक बार खाटू, जाकर देख लो ।बाबा झोली भरता,अपना बनाकर देख लो।

मलमल श्याम कुंड में नहाना, इससे काया कष्ट मिटाना। ग्यारस की तुम रात जगाना, बारस को फिर भोग लगाना।मलमल श्याम कुंड में नहाना, इससे काया कष्ट मिटाना। ग्यारस की तुम रात जगाना, बारस को फिर भोग लगाना। प्रीति से तुम बाबा को, भजन सुना कर देख लो।बाबा झोली भरता,अपना बनाकर देख लो।ग्यारस में तुम एक बार खाटू, जाकर देख लो ।बाबा झोली भरता,अपना बनाकर देख लो।

ग्यारस में तुम एक बार खाटू, जाकर देख लो ।बाबा झोली भरता,अपना बनाकर देख लो।ग्यारस में तुम एक बार खाटू, जाकर देख लो ।बाबा झोली भरता,अपना बनाकर देख लो।

Leave a comment