Categories
राम भजन लिरिक्स

Ramji ki sarkar hai by saurabh madhukar,राम जी की सरकार है सर झुकाने चले आओ,ram bhajan

राम जी की सरकार है ,सर झुकाने चले आओ।

तर्ज, श्याम तुझसे मिलने का सत्संग ही बहाना है

राम जी की सरकार है ,सर झुकाने चले आओ।राम जी की सरकार है ,सर झुकाने चले आओ। अयोध्या में दरबार है, सर झुकाने चले आओ।राम जी की सरकार है ,सर झुकाने चले आओ।

कर ले भरोसा तू ,तेरी बिगड़ी बना देंगे। अटकी हुई नैया, वह किनारे लगा देंगे।कर ले भरोसा तू ,तेरी बिगड़ी बना देंगे। अटकी हुई नैया, वह किनारे लगा देंगे। बड़े ही दयालु हैं, बस ताने चले आओ।राम जी की सरकार है ,सर झुकाने चले आओ।राम जी की सरकार है ,सर झुकाने चले आओ।

राम जी के दर्शन से, तेरा जीवन संवर जाए। गम से भरी झोली तेरी, खुशियों से भर जाए।राम जी के दर्शन से, तेरा जीवन संवर जाए। गम से भरी झोली तेरी, खुशियों से भर जाए। बड़े दिलदार है ये, दिल लगाने चले आओ।राम जी की सरकार है ,सर झुकाने चले आओ।राम जी की सरकार है ,सर झुकाने चले आओ।

कोशिश करो थोड़ी, इन्हें अपना बनाने की। प्रभु से करो विनती, इन्हें दिल में बिठाने की।कोशिश करो थोड़ी, इन्हें अपना बनाने की। प्रभु से करो विनती, इन्हें दिल में बिठाने की। बनवारी सुन लेंगे बस सुनाने चले आओ।राम जी की सरकार है ,सर झुकाने चले आओ।राम जी की सरकार है ,सर झुकाने चले आओ।

राम जी की सरकार है ,सर झुकाने चले आओ।राम जी की सरकार है ,सर झुकाने चले आओ।राम जी की सरकार है ,सर झुकाने चले आओ।राम जी की सरकार है ,सर झुकाने चले आओ।

Leave a comment