तर्ज, मेरी आपकी कृपा से
चरणों में तेरे बाबा होवे मेरा ठिकाना।चरणों में तेरे बाबा होवे मेरा ठिकाना। जब तक जियु जहां में सेवा में मन लगाना।जब तक जियु जहां में सेवा में मन लगाना।चरणों में तेरे बाबा होवे मेरा ठिकाना।
तेरे नाम से जुड़ी हो, हर एक बात मेरी।तेरे नाम से जुड़ी हो, हर एक बात मेरी। दिन बीते साधना में, कीर्तन में रात मेरी।दिन बीते साधना में, कीर्तन में रात मेरी। मेरे मन के मन में तेरा, निश्दीन हो आना जाना।चरणों में तेरे बाबा होवे मेरा ठिकाना।चरणों में तेरे बाबा होवे मेरा ठिकाना। जब तक जियु जहां में सेवा में मन लगाना।जब तक जियु जहां में सेवा में मन लगाना।चरणों में तेरे बाबा होवे मेरा ठिकाना।
तेरे दरस की बाबा, यह प्यास बुझ न पाए।तेरे दरस की बाबा, यह प्यास बुझ न पाए। चिंगारियां तड़प की नीत और बढ़ती जाए।चिंगारियां तड़प की नीत और बढ़ती जाए। दीवानगी हो इतनी पागल कहे जमाना।चरणों में तेरे बाबा होवे मेरा ठिकाना।चरणों में तेरे बाबा होवे मेरा ठिकाना। जब तक जियु जहां में सेवा में मन लगाना।जब तक जियु जहां में सेवा में मन लगाना।चरणों में तेरे बाबा होवे मेरा ठिकाना।
दौलत दो या फकीरी, दोनों ही है तुम्हारे।दौलत दो या फकीरी, दोनों ही है तुम्हारे।दौलत दो या फकीरी, दोनों ही है तुम्हारे। किस बात का है डरना, जब साथ श्याम प्यारे।किस बात का है डरना, जब साथ श्याम प्यारे। सुरभि की शंका तुमसे रिश्ता बड़ा पुराना।चरणों में तेरे बाबा होवे मेरा ठिकाना।चरणों में तेरे बाबा होवे मेरा ठिकाना। जब तक जियु जहां में सेवा में मन लगाना।जब तक जियु जहां में सेवा में मन लगाना।चरणों में तेरे बाबा होवे मेरा ठिकाना।
चरणों में तेरे बाबा होवे मेरा ठिकाना।चरणों में तेरे बाबा होवे मेरा ठिकाना। जब तक जियु जहां में सेवा में मन लगाना।जब तक जियु जहां में सेवा में मन लगाना।चरणों में तेरे बाबा होवे मेरा ठिकाना।