Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Bhole Mera bhi Dhyan rakhiye,बाबा मेरा भी ध्यान राखिए भोले मेरा भी ध्यान राखिए,shiv bhajan

बाबा मेरा भी ध्यान राखिए भोले मेरा भी ध्यान राखिए

बाबा मेरा भी ध्यान राखिए। भोले मेरा भी ध्यान राखिए। मैं भी तेरा बालक हूं, मेरे पर भी करम राखिए। मैं भी तो तेरा बच्चा हूं,मेरे पर भी करम रखिए।बाबा मेरा भी ध्यान राखिए। भोले मेरा भी ध्यान राखिए।

तेरे अलावा किसने सुनाऊं,  अपनी में व्यथा। देख तो ले योगी आकर, बाबा मेरी दशा।तेरे अलावा किसने सुनाऊं,  अपनी में व्यथा। देख तो ले योगी आकर, बाबा मेरी दशा। टूट कर बिखर जाऊं ना परीक्षा ना इतनी लिए।बाबा मेरा भी ध्यान राखिए। भोले मेरा भी ध्यान राखिए।बाबा मेरा भी ध्यान राखिए। भोले मेरा भी ध्यान राखिए।

और किसी से उम्मीद ना कोई, बस एक तेरा आसरा। तने भी जे साथ दिया ना, के होवेगा मेरा।और किसी से उम्मीद ना कोई, बस एक तेरा आसरा। तने भी जे साथ दिया ना, के होवेगा मेरा। छोड़ रखया सब कुछ तेरे पर, मेरी लाज रख लिए।बाबा मेरा भी ध्यान राखिए। भोले मेरा भी ध्यान राखिए।बाबा मेरा भी ध्यान राखिए। भोले मेरा भी ध्यान राखिए।

बाबा मेरा भी ध्यान राखिए। भोले मेरा भी ध्यान राखिए। मैं भी तेरा बालक हूं, मेरे पर भी करम राखिए। मैं भी तो तेरा बच्चा हूं,मेरे पर भी करम रखिए।बाबा मेरा भी ध्यान राखिए। भोले मेरा भी ध्यान राखिए।

Leave a comment