Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Balaji Tum Hi dikha karo,के आंखे में बंद करूं तो तुम ही दिखा करो,balaji bhajan

के आंखे में बंद करूं, तो तुम ही दिखा करो।

बालाजी कुछ ऐसी मुझ पर कृपा करो। के आंखे में बंद करूं, तो तुम ही दिखा रो। तेरे दर पर आया बालाजी, मुझे गले लगाओ बालाजी। सदियों से मैं हूं दुखियारा, मुझे पास बुलाओ बालाजी। उलझन में मेरी जरा सा विचार करो।के आंखे में बंद करूं, तो तुम ही दिखा करो।के आंखे में बंद करूं, तो तुम ही दिखा करो।

तू ही है सहारा मेरा तुझसे गुजारा मेरा।तू ही है सहारा मेरा तुझसे गुजारा मेरा। तूने ही संवारा मेरा काम बालाजी। तेरी ही दिशा में चलूं तेरी ही वजह से पलूं।तेरी ही दिशा में चलूं तेरी ही वजह से पलूं। तेरा ही मैं लेता रहता नाम बालाजी। कर्मों में मेरे खुद को लिखा करो।के आंखे में बंद करूं, तो तुम ही दिखा करो।के आंखे में बंद करूं, तो तुम ही दिखा करो।

मां के जैसी ममता है पिता जैसी क्षमता है।मां के जैसी ममता है पिता जैसी क्षमता है। बहनों का भाई है और यार यारों का।बहनों का भाई है और यार यारों का। मित्तल के दिल में तुम ही रहा करो।के आंखे में बंद करूं, तो तुम ही दिखा करो।के आंखे में बंद करूं, तो तुम ही दिखा करो।

बालाजी कुछ ऐसी मुझ पर कृपा करो। के आंखे में बंद करूं, तो तुम ही दिखा करो। तेरे दर पर आया बालाजी, मुझे गले लगाओ बालाजी। सदियों से मैं हूं दुखियारा, मुझे पास बुलाओ बालाजी। उलझन में मेरी जरा सा विचार करो।के आंखे में बंद करूं, तो तुम ही दिखा करो।के आंखे में बंद करूं, तो तुम ही दिखा करो।

Leave a comment