दुनिया कमाती हरदम पैसा ,कृपा श्याम की कमाता हूं।दुनिया कमाती हरदम पैसा ,कृपा श्याम की कमाता हूं। सोच से परे है दुनिया की जो, ऐसा खजाना पाता हूं।ऐसा खजाना पाता हूं।दुनिया कमाती हरदम पैसा,
इस जीवन में श्याम प्रेम ही, सबसे बड़ा खजाना है। इस दौलत का जग का हर एक, नामी सेठ दीवाना है। तुम भी कमा लो श्याम नाम धन, रास्ता सही बतलाता हूं।दुनिया कमाती हरदम पैसा ,कृपा श्याम की कमाता हूं।कृपा श्याम की कमाता हूं।
जितना कमा लो मोह माया को , काम कभी ना आएगी। श्याम नाम की जोड़ लो पूंजी, कई जन्म चल जाएगी। तर जाए तेरी हर एक पीढ़ी, भरोसा तुझे दिलाता हूं।दुनिया कमाती हरदम पैसा ,कृपा श्याम की कमाता हूं।कृपा श्याम की कमाता हूं।
श्याम बहादुर बाग लगाए, आलू सिंह जी सीचे थे। फल जो चखे हैं हमने जितने, सबके सब ही मीठे थे। रवि श्याम की शरण में जब से, खुलकर मौज उड़ाता हूं।दुनिया कमाती हरदम पैसा ,कृपा श्याम की कमाता हूं।कृपा श्याम की कमाता हूं।
दुनिया कमाती हरदम पैसा ,कृपा श्याम की कमाता हूं।दुनिया कमाती हरदम पैसा ,कृपा श्याम की कमाता हूं। सोच से परे है दुनिया की जो, ऐसा खजाना पाता हूं।ऐसा खजाना पाता हूं।दुनिया कमाती हरदम पैसा,