सुख में रहूं दुख में रहूं ,जैसे भी हालत आए प्रभु। भूलू कभी ना यह दर तेरा, हर पल रहे तू मेरे रोम रोम। जब तक जियु आता रहूं ,दर पर तुम्हारे तो मेरे श्याम। अंतिम समय तक गाता रहूं, तेरा ही नाम तेरा ही नाम। जय जय श्री श्याम जय जय श्री श्याम, जपता रहूं सुबह शाम।जय जय श्री श्याम जय जय श्री श्याम, जपता रहूं सुबह शाम।
तेरी कृपा है मुझ पर प्रभु, जो मैं हूं जैसा हूं जो आज हूं। दुनिया से कुछ भी ना चाहूं कभी, तेरी दया का मैं मोहताज हूं।तेरी कृपा है मुझ पर प्रभु, जो मैं हूं जैसा हूं जो आज हूं। दुनिया से कुछ भी ना चाहूं कभी, तेरी दया का मैं मोहताज हूं। तेरी शरण है जब से मेरी, बनता गया हर एक काम।अंतिम समय तक गाता रहूं, तेरा ही नाम तेरा ही नाम। जय जय श्री श्याम जय जय श्री श्याम, जपता रहूं सुबह शाम।जय जय श्री श्याम जय जय श्री श्याम, जपता रहूं सुबह शाम।
जग को हंसाए दुखड़े मिटाए, ऐसे दयालू यह दातार है। ममता लुटाते हैं सब पर सदा ही, खुशियों से भरते ये भंडार है।जग को हंसाए दुखड़े मिटाए, ऐसे दयालू यह दातार है। ममता लुटाते हैं सब पर सदा ही, खुशियों से भरते ये भंडार है। राणा बने बिगड़ी जहां, स्वर्ग से सुंदर है वह खाटू धाम। आशु बने बिगड़ी जहां, स्वर्ग से सुंदर है वह खाटू धाम।अंतिम समय तक गाता रहूं, तेरा ही नाम तेरा ही नाम। जय जय श्री श्याम जय जय श्री श्याम, जपता रहूं सुबह शाम।जय जय श्री श्याम जय जय श्री श्याम, जपता रहूं सुबह शाम।
सुख में रहूं दुख में रहूं ,जैसे भी हालत आए प्रभु। भूलू कभी ना यह दर तेरा, हर पल रहे तू मेरे रोम रोम। जब तक जियु आता रहूं ,दर पर तुम्हारे तो मेरे श्याम। अंतिम समय तक गाता रहूं, तेरा ही नाम तेरा ही नाम। जय जय श्री श्याम जय जय श्री श्याम, जपता रहूं सुबह शाम।जय जय श्री श्याम जय जय श्री श्याम, जपता रहूं सुबह शाम।