Categories
राम भजन लिरिक्स

Prabhuji taro na taro,शरण में आयी हूँ मेरे राम तुम्हारे तारो ना तारो,ram bhajan

शरण में आयी हूँ मेरे राम तुम्हारे, तारो ना तारो

शरण में आयी हूँ मेरे राम तुम्हारे, तारो ना तारो ।शरण में आयी हूँ मेरे राम तुम्हारे, तारो ना तारो ।प्रभु जी तारो ना तारो। सुनाहै नाम पतित पाँवन ,राघव जी तारो ना तारो।प्रभु जी तारो ना तारो।

गीध अजामिल गणिका को प्रभुजी, तुम्हीं उबारे।गीध अजामिल गणिका को प्रभुजी, तुम्हीं उबारे।गीध अजामिल गणिका को प्रभुजी, तुम्हीं उबारे।गीध अजामिल गणिका को प्रभुजी, तुम्हीं उबारे। वही हमारी अरजी है, प्रभु जी तारो ना तारो।प्रभु जी तारो ना तारो। शरण में आयी हूँ राम तुम्हारे तारो ना तारो।प्रभु जी तारो ना तारो।

विप्र सुदामा को केशव कहो, तुमही तारे ।विप्र सुदामा को केशव कहो, तुमही तारे ।विप्र सुदामा को केशव कहो, तुमही तारे ।विप्र सुदामा को केशव कहो, तुमही तारे ।  मै वही दुखारी हूँ प्रभु जी तारो ना तारो ।प्रभु जी तारो ना तारो।शरण में आयी हूँ श्रीराम तुम्हारे तारो ना तारो।प्रभु जी तारो ना तारो।

मध्य सभा में द्रुपद सुता की, लाज बचाये थे।मध्य सभा में द्रुपद सुता की, लाज बचाये थे।मध्य सभा में द्रुपद सुता की, लाज बचाये थे।मध्य सभा में द्रुपद सुता की, लाज बचाये थे।अबकी हमारी बारी है, अब तो हमारी बारी है प्रभु जी तारो ना तारो। प्रभु जी तारो ना तारो । शरण में आयी हूँ मेरे राम तुम्हारे तारो ना तारो।प्रभु जी तारो ना तारो।

देखि अधमता भिक्षुक की गर ,दूर जो भागोगे।देखि अधमता भिक्षुक की गर ,दूर जो भागोगे।देखि अधमता भिक्षुक की गर ,दूर जो भागोगे।देखि अधमता भिक्षुक की गर ,दूर जो भागोगे। होगी हंसी तुम्हारी प्रभु जी तारो ना तारो । शरण में आयी हूँ मेरे राम तुम्हारे तारो ना तारो।शरण में आयी हूँ मेरे राम तुम्हारे तारो ना तारो।प्रभु जी तारो ना तारो।

Leave a comment