Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Ye Daman tere aage by Sanjay mittal ,ये दामन तेरे आगे जब जब बिछा है,shyam bhajan

ये दामन तेरे आगे, जब जब बिछा है

तर्ज, तेरा प्यार का आसरा चाहता हूं

ये दामन तेरे आगे, जब जब बिछा है।ये दामन तेरे आगे, जब जब बिछा है। मिला ही मिला है, मिला ही मिला है।


मैं तेरी दया पर ही पल रहा हूँ, तेरे सहारे से ही चल रहा हूँ।मैं तेरी दया पर ही पल रहा हूँ, तेरे सहारे से ही चल रहा हूँ। गिरे जा रहा था, गिरे जा रहा था, संभल अब रहा हूँ। मेरी आंख से जब कतरा गिरा है, मिला ही मिला है, मिला ही मिला है।ये दामन तेरे आगे, जब जब बिछा है।ये दामन तेरे आगे, जब जब बिछा है। मिला ही मिला है, मिला ही मिला है।

है रुतबा बड़ा मेरा ये दुनिया समझती, जाने ना तेरे बिन क्या है मेरी हस्ती।है रुतबा बड़ा मेरा ये दुनिया समझती, जाने ना तेरे बिन क्या है मेरी हस्ती। तू ही तो लुटाता है, तू ही तो लुटाता है, जीवन में मस्ती। तेरा हाथ सिर पे, जब जब फिरा है, मिला ही मिला है, मिला ही मिला है।ये दामन तेरे आगे, जब जब बिछा है।ये दामन तेरे आगे, जब जब बिछा है। मिला ही मिला है, मिला ही मिला है।



कुछ बात दिल में रखी है दबाकर,इजाजत हो जो अब कह दूं सुनाकरकुछ बात दिल में रखी है दबाकर,इजाजत हो जो अब कह दूं सुनाकर।कमल’ की ये दुनिया बदली,कमल’ की ये दुनिया बदली,तुम्हें श्याम पाकरजीवन का तूने जबसे,थामा सिरा है।मिला ही मिला है,मिला ही मिला है।।ये दामन तेरे आगे, जब जब बिछा है।ये दामन तेरे आगे, जब जब बिछा है। मिला ही मिला है, मिला ही मिला है।

Leave a comment