Categories
श्याम भजन लिरिक्स

kabhi najar na aaye,तेरे लंबे लंबे हाथ कभी नजर ना आए,shyam bhajan

तेरे लंबे लंबे हाथ, कभी नजर ना आए।

तेरे लंबे लंबे हाथ, कभी नजर ना आए।तेरे लंबे लंबे हाथ, कभी नजर ना आए।तेरे लंबे लंबे हाथ, कभी नजर ना आए। आज तलक देते नहीं देखा, पर झोली भर जाए।तेरे लंबे लंबे हाथ, कभी नजर ना आए।तेरे लंबे लंबे हाथ, कभी नजर ना आए।

कौन यहां पर देने वाला, कौन यहां पर लेने वाला।कौन यहां पर देने वाला, कौन यहां पर लेने वाला। सबका मालिक खाटू वाला, इस दुनिया को चलाएं।तेरे लंबे लंबे हाथ, कभी नजर ना आए।तेरे लंबे लंबे हाथ, कभी नजर ना आए।

सबको देख सबको संभाले। शरणागत को गले लगा ले।सबको देख सबको संभाले। शरणागत को गले लगा ले। एक नजर से देखे सबको, सबकी लाज बचाए।तेरे लंबे लंबे हाथ, कभी नजर ना आए।तेरे लंबे लंबे हाथ, कभी नजर ना आए।

हारे का सहारा श्याम हमारा, हारे हुए को देता सहारा।हारे का सहारा श्याम हमारा, हारे हुए को देता सहारा। अपने हाथों से खुद बाबा, जीवन उसका सजाये।तेरे लंबे लंबे हाथ, कभी नजर ना आए।तेरे लंबे लंबे हाथ, कभी नजर ना आए।

कर्मों का फल मिलेगा सबको, तुम याद करो बस श्याम प्रभु को।कर्मों का फल मिलेगा सबको, तुम याद करो बस श्याम प्रभु को। बनवारी जो भजन करेगा, उसको पार लगाए।तेरे लंबे लंबे हाथ, कभी नजर ना आए।तेरे लंबे लंबे हाथ, कभी नजर ना आए।

तेरे लंबे लंबे हाथ, कभी नजर ना आए।तेरे लंबे लंबे हाथ, कभी नजर ना आए।तेरे लंबे लंबे हाथ, कभी नजर ना आए। आज तलक देते नहीं देखा, पर झोली भर जाए।तेरे लंबे लंबे हाथ, कभी नजर ना आए।तेरे लंबे लंबे हाथ, कभी नजर ना आए।

Leave a comment