Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Jago Jago Bajrangbali,जागो जागो बजरंगबली मैं तुम्हें जगाने आई,balaji bhajan

जागो जागो बजरंगबली, मैं तुम्हें जगाने आई।

जागो जागो बजरंगबली, मैं तुम्हें जगाने आई। माता अंजनी के लाल उठो, मैं नींद खुलाने आई।जागो जागो बजरंगबली, मैं तुम्हें जगाने आई।जागो जागो बजरंगबली, मैं तुम्हें जगाने आई।

सोने की झाड़ी में भरकर, निर्मल गंगा जल लाई हूं।सोने की झाड़ी में भरकर, निर्मल गंगा जल लाई हूं। चंदन चौकी पर तुम बैठो, मैं स्नान कराने आई हूं।जागो जागो बजरंगबली, मैं तुम्हें जगाने आई।जागो जागो बजरंगबली, मैं तुम्हें जगाने आई।

यह तेल सिंदूर और इतर, यह वर्क चमकते चांदी का।यह तेल सिंदूर और इतर, यह वर्क चमकते चांदी का। चोले का ले  सामान वीर में , तुम्हें चढ़ाने आई हूं।जागो जागो बजरंगबली, मैं तुम्हें जगाने आई।जागो जागो बजरंगबली, मैं तुम्हें जगाने आई।

लो मुकुट पहन लो सोने का, यह हार पहन लो हीरे का।लो मुकुट पहन लो सोने का, यह हार पहन लो हीरे का। वस्त्र पहन लो गदा उठाओ, मैं तुम्हें पहनाने आई हू।जागो जागो बजरंगबली, मैं तुम्हें जगाने आई।जागो जागो बजरंगबली, मैं तुम्हें जगाने आई।

जूही गुलाब और गैंदा ,कदम चंपा मोगरा चमेली के।जूही गुलाब और गैंदा ,कदम चंपा मोगरा चमेली के। फूलों का हार बनाकर, मैं तुम्हें पहनाने आई हूं।जागो जागो बजरंगबली, मैं तुम्हें जगाने आई।जागो जागो बजरंगबली, मैं तुम्हें जगाने आई।

घी दूध मावा मिश्री, मिष्ठान मलाई फल मेवा।घी दूध मावा मिश्री, मिष्ठान मलाई फल मेवा। थाली में छप्पन भोग सजा, मैं तुम्हें खिलाने आई हूं।जागो जागो बजरंगबली, मैं तुम्हें जगाने आई।जागो जागो बजरंगबली, मैं तुम्हें जगाने आई।

यह भक्त तुम्हारे तड़प रहे, हैं तरस रहे सब दर्शन को।यह भक्त तुम्हारे तड़प रहे, हैं तरस रहे सब दर्शन को। इनका दुख दूर करो जल्दी, बजरंग जगाने आई हूं।जागो जागो बजरंगबली, मैं तुम्हें जगाने आई।जागो जागो बजरंगबली, मैं तुम्हें जगाने आई।

जागो जागो बजरंगबली, मैं तुम्हें जगाने आई। माता अंजनी के लाल उठो, मैं नींद खुलाने आई।जागो जागो बजरंगबली, मैं तुम्हें जगाने आई।जागो जागो बजरंगबली, मैं तुम्हें जगाने आई।

Leave a comment