Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Hanumat ko laagi ram lagan,केसरी के लाडले सुनो हनुमान जी हमें है तुम्हारा आसरा,balaji bhajan

केसरी के लाडले सुनो हनुमान जी, हमें है तुम्हारा आसरा

जय हो जय हो जय हो हनुमान ,हनुमान तेरी जय हो।जय हो जय हो जय हो हनुमान ,हनुमान तेरी जय हो।

केसरी के लाडले, प्यारे हनुमान जी, केसरी के लाडले सुनो हनुमान जी, हमें है तुम्हारा आसरा। देखा है हमने सारा जहांन ये, तुमसा ना कोई दूसराहो प्यारे हनुमान आकर करो कल्याण।केसरी के लाडले, प्यारे हनुमान जी, केसरी के लाडले सुनो हनुमान जी, हमें है तुम्हारा आसरा। देखा है हमने सारा जहांन ये, तुमसा ना कोई दूसरा।

सदा ठोकरे ही हमने है खाई, हमें जिंदगी नहीं ये रास आई।सदा ठोकरे ही हमने है खाई, हमें जिंदगी नहीं ये रास आई। तुमने कई फकीर धनवान कर दिए। भंडार कइयों के, खुशियों से भर दिए। और कहां जाएं हाले दिल सुनाएं। सुने कोई ना तेरे सिवा।केसरी के लाडले सुनो हनुमान जी, हमें है तुम्हारा आसरा।केसरी के लाडले सुनो हनुमान जी, हमें है तुम्हारा आसरा।

प्रभु राम जी के काज थे संवारे। क्यों भूल गए हो घर यह हमारे।प्रभु राम जी के काज थे संवारे। क्यों भूल गए हो घर यह हमारे। अंधेरे छा गए रूठी है रोशनी। करना ना और देर ,है जान पर बनी।केसरी के लाडले सुनो हनुमान जी, हमें है तुम्हारा आसरा।केसरी के लाडले सुनो हनुमान जी, हमें है तुम्हारा आसरा।

जय हो जय हो जय हो हनुमान ,हनुमान तेरी जय हो।जय हो जय हो जय हो हनुमान ,हनुमान तेरी जय हो।

हमने रो रो कर तुमको पुकारा। क्यों ख्याल तुम्हें आया ना हमारा।हमने रो रो कर तुमको पुकारा। क्यों ख्याल तुम्हें आया ना हमारा। तेरे भरोसे पर ही, हम तो हैं जी रहे। मन तो दीवाना है आंसू है पी रहे। पवन के दुलारे महावीर प्यारे, देना दुख सारे मिटा।केसरी के लाडले सुनो हनुमान जी, हमें है तुम्हारा आसरा।केसरी के लाडले सुनो हनुमान जी, हमें है तुम्हारा आसरा।

Leave a comment