Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Ye shyam tere jaisa koi datar nahi,ए श्याम तेरे जैसा कोई दातार नहीं है,shyam bhajan

ए श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है।

ए श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है।ए श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है। दुनिया में तेरे जैसा दरबार नहीं है।ए श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है।ए श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है।

सुनते हैं तेरे दर पर रहमत है बरसती।रहमत है बरसती। मिलता है तेरे जैसा कहीं प्यार नहीं है।ए श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है।ए श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है।

हारों को दे सहारा, हर पल मेरे बाबा।हर पल मेरे बाबा। यारों में तेरे जैसा कोई यार नहीं है।ए श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है।ए श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है।

जो लाया खाली झोली,पल में तूने भर दी।पल में तूने भर दी। दुनियां में तेरे जैसा, सम्हार नही है।ए श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है।ए श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है।

दासों में दास प्यारे,तेरा है रविंदर।तेरा है रविंदर।तेरे जैसा कोई मुझको,रे प्यार नहीं है।ए श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है।ए श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है।

ए श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है।ए श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है। दुनिया में तेरे जैसा दरबार नहीं है।ए श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है।ए श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है।

Leave a comment