Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Ek Araj Meri Sun Lo Sarkar Mere Daata,एक अरज मेरी सुन लो सरकार मेरे दाता

एक अरज मेरी सुन लो, सरकार मेरे दाता

एक अरज मेरी सुन लो, सरकार मेरे दाता। कर दो अधम की नैया, भव पार मेरे दाता।एक अरज मेरी सुन लो, सरकार मेरे दाता। कर दो अधम की नैया, भव पार मेरे दाता।

तुम हो अधम जनों का, उद्धार करने वाले।तुम हो अधम जनों का, उद्धार करने वाले।तुम हो अधम जनों का, उद्धार करने वाले।तुम हो अधम जनों का, उद्धार करने वाले। मैं हूं अधम जनो का सरदार मेरे दाता।एक अरज मेरी सुन लो, सरकार मेरे दाता। कर दो अधम की नैया, भव पार मेरे दाता।

करुणा निधान करुणा, करनी पड़ेगी तुमको।करुणा निधान करुणा, करनी पड़ेगी तुमको।करुणा निधान करुणा, करनी पड़ेगी तुमको।करुणा निधान करुणा, करनी पड़ेगी तुमको। तभी तो कहते तुमको  करतार,मेरे दाता।एक अरज मेरी सुन लो, सरकार मेरे दाता। कर दो अधम की नैया, भव पार मेरे दाता।

अच्छा हूं या बुरा हूं ,प्रभु दास हूं तुम्हारा।अच्छा हूं या बुरा हूं ,प्रभु दास हूं तुम्हारा।अच्छा हूं या बुरा हूं ,प्रभु दास हूं तुम्हारा।अच्छा हूं या बुरा हूं ,प्रभु दास हूं तुम्हारा। जीवन का मेरे तुम पर, सब भार मेरे दाता।एक अरज मेरी सुन लो, सरकार मेरे दाता। कर दो अधम की नैया, भव पार मेरे दाता।

एक भक्त की है विनती, भक्तों में कर लो गिनती।एक भक्त की है विनती, भक्तों में कर लो गिनती।एक भक्त की है विनती, भक्तों में कर लो गिनती।एक भक्त की है विनती, भक्तों में कर लो गिनती। कर दो सभी के जितना, उपकार मेरे दाता।एक अरज मेरी सुन लो, सरकार मेरे दाता। कर दो अधम की नैया, भव पार मेरे दाता।

एक अरज मेरी सुन लो, सरकार मेरे दाता। कर दो अधम की नैया, भव पार मेरे दाता।एक अरज मेरी सुन लो, सरकार मेरे दाता। कर दो अधम की नैया, भव पार मेरे दाता।

Leave a comment