काका ताऊ मेरे भाई भतीजे,चाले करण सगाई। खटक मेरे डमरू आले की।खटक मेरे डमरू आले की।
एक वन चाले दो वन चाले, भोला दिया दिखाई।एक वन चाले दो वन चाले, भोला दिया दिखाई।खटक मेरे डमरू आले की।खटक मेरे डमरू आले की।
भोले ते भाई सुथरा घणा से, गोरा की करो सगाई।भोले ते भाई सुथरा घणा से, गोरा की करो सगाई।खटक मेरे डमरू आले की।खटक मेरे डमरू आले की।
लगन लिखा दिया बान बिठा दिया, हुई चलने की तैयारी।लगन लिखा दिया बान बिठा दिया, हुई चलने की तैयारी।खटक मेरे डमरू आले की।खटक मेरे डमरू आले की।
जब यो भोला ब्यावन आया, भूतों की टोली आई।जब यो भोला ब्यावन आया, भूतों की टोली आई।खटक मेरे डमरू आले की।खटक मेरे डमरू आले की।
जब यो भोला बारोठी पे आया,देखे लोग लुगाई।जब यो भोला बारोठी पे आया,देखे लोग लुगाई।खटक मेरे डमरू आले की।खटक मेरे डमरू आले की।
जब यो भोला बगड़ में आया, मांगें नीम झड़ाई।जब यो भोला बगड़ में आया, मांगें नीम झड़ाई।खटक मेरे डमरू आले की।खटक मेरे डमरू आले की।
गोरा की मां देखन आई, भोले ने नाग दिखाई।गोरा की मां देखन आई, भोले ने नाग दिखाई।खटक मेरे डमरू आले की।खटक मेरे डमरू आले की।
चक्कर खाकर पड़ी बगड़ में ,भोले ने ऐसी डराई।चक्कर खाकर पड़ी बगड़ में ,भोले ने ऐसी डराई।खटक मेरे डमरू आले की।खटक मेरे डमरू आले की।
जब यो भोला ब्याह के चालया, गोरा की करो विदाई।जब यो भोला ब्याह के चालया, गोरा की करो विदाई।खटक मेरे डमरू आले की।खटक मेरे डमरू आले की।
जब यो भोला ब्याह के आया, फुला की वर्षा आई।जब यो भोला ब्याह के आया, फुला की वर्षा आई।खटक मेरे डमरू आले की। खटक मेरे डमरू आले की।
इंद्राणी ब्राह्मणी आई, गोरा ने तारण आई।इंद्राणी ब्राह्मणी आई, गोरा ने तारण आई।खटक मेरे डमरू आले की। खटक मेरे डमरू आले की।
जब गोरा ने घूंघट खोलया, भोले ने समाधि लाई।जब गोरा ने घूंघट खोलया, भोले ने समाधि लाई।खटक मेरे डमरू आले की। खटक मेरे डमरू आले की।
काका ताऊ मेरे भाई भतीजे,चाले करण सगाई। खटक मेरे डमरू आले की।खटक मेरे डमरू आले की।