बाबा कुछ ऐसा करो, अपना नौकर बना लो मने।बाबा कुछ ऐसा करो, अपना नौकर बना लो मने।
तू ही माता-पिता और विधाता मेरा। भिखारी हूं मैं और तू दाता मेरा। ध्यान कुछ मुझ में धरो, अपने दिल में बसा लो मुझे।बाबा कुछ ऐसा करो, अपना नौकर बना लो मने।ध्यान कुछ मुझ में धरो, अपने दिल में बसा लो मुझे।बाबा कुछ ऐसा करो, अपना नौकर बना लो मने।
हार के तो आया हूं तेरे द्वार पे, कब से मैं बैठा हूं तेरे इंतजार मे। धन दौलत नही बाबा हमें चाहिए। भुला हूं मैं तो सब कुछ तेरे प्यार में। हाथ मेरे सिर पे धरो, चरणों में बिठा लो मने।बाबा कुछ ऐसा करो, अपना नौकर बना लो मने।ध्यान कुछ मुझ में धरो, अपने दिल में बसा लो मुझे।बाबा कुछ ऐसा करो, अपना नौकर बना लो मने।
मेरी तकदीर बाबा तेरे हाथ में। लिखा जो जो है तूने मेरे माथ में। मेरे दिल की आरजू तो बस एक है ।बैठे-बैठे तुम सबकुछ देख रहा है। दुख मेरे सारे हरो अपना जलवा दिखा दो मने।बाबा कुछ ऐसा करो, अपना नौकर बना लो मने।ध्यान कुछ मुझ में धरो, अपने दिल में बसा लो मुझे।बाबा कुछ ऐसा करो, अपना नौकर बना लो मने।
तेरी सेवा में जीवन बिताऊंगा मैं। घर के धीरज यह वादा निभाऊंगा मैं। हो जीवन सफल तो हरसाऊंगा मै। हर पल गुण तेरे ही गाऊंगा मैं। यह वादा तुम हमसे करो, अपने दिल में जगह दो मने।बाबा कुछ ऐसा करो, अपना नौकर बना लो मने।ध्यान कुछ मुझ में धरो, अपने दिल में बसा लो मुझे।बाबा कुछ ऐसा करो, अपना नौकर बना लो मने।