खाटू वाले बाबा का दरबार देख लो। मेरे श्याम धनी बाबा का दरबार देख लो। मिलता है मिलता है, मिलता मिलता है। मिलता है जहां सुख दुनिया का वह द्वार देख लो। जय श्री श्याम जय श्री श्याम, जय श्री श्याम जय श्री श्याम।
बदहाल था जो आकर, खुशहाल हो गया। बाबा की रहमत से वो, मालामाल हो गया।बदहाल था जो आकर, खुशहाल हो गया। बाबा की रहमत से वो, मालामाल हो गया। ना हो यकीन तो आकर ,एक बार देख लो।मिलता है मिलता है, मिलता मिलता है। मिलता है जहां सुख दुनिया का वह द्वार देख लो। जय श्री श्याम जय श्री श्याम, जय श्री श्याम जय श्री श्याम।
बाबा के दर पर खुशियों का, वरदान मिलता है। मान मिलता है सबको सम्मान मिलता है।बाबा के दर पर खुशियों का, वरदान मिलता है। मान मिलता है सबको सम्मान मिलता है। आंखों के सपने होते साकार देख लो।मिलता है मिलता है, मिलता मिलता है। मिलता है जहां सुख दुनिया का वह द्वार देख लो। जय श्री श्याम जय श्री श्याम, जय श्री श्याम जय श्री श्याम।
खाटू में भक्तों स्वर्ग का, होता एहसास है। हर दिन कुछ ना कुछ यहां, होता खास है।खाटू में भक्तों स्वर्ग का, होता एहसास है। हर दिन कुछ ना कुछ यहां, होता खास है। कान्हा की अवतारी का चमत्कार देख लो।मिलता है मिलता है, मिलता मिलता है। मिलता है जहां सुख दुनिया का वह द्वार देख लो। जय श्री श्याम जय श्री श्याम, जय श्री श्याम जय श्री श्याम।
खाटू वाले बाबा का दरबार देख लो। मेरे श्याम धनी बाबा का दरबार देख लो। मिलता है मिलता है, मिलता मिलता है। मिलता है जहां सुख दुनिया का वह द्वार देख लो। जय श्री श्याम जय श्री श्याम, जय श्री श्याम जय श्री श्याम।