तुम खेलो लट छिटकाए, तुम्हारे दिन खेलन के। ओ मैया खेलो लट छिटकाए, तुम्हारे दिन खेलन के। खेलन के मैया 9 दिन के।खेलन के मैया 9 दिन के।तुम खेलो लट छिटकाए, तुम्हारे दिन खेलन के।तुम खेलो लट छिटकाए, तुम्हारे दिन खेलन के।
नौ दिन तोरे लगे भवानी।नौ दिन तोरे लगे भवानी।लगे भवानी मैया लगे भवानी। शोभा कहीं ना जाए मैया मेरी,तुम्हारे दिन खेलन के।तुम खेलो लट छिटकाए, तुम्हारे दिन खेलन के।तुम खेलो लट छिटकाए, तुम्हारे दिन खेलन के।
घर में तोरे बोए रे जवारे।घर में तोरे बोए रे जवारे।बोए रे जवारे मैया बोए रे जवारे। ना दिन ज्योति जलाई ,मैया तेरी नो दिन ज्योति जलाई,तुम्हारे दिन खेलन के।तुम खेलो लट छिटकाए, तुम्हारे दिन खेलन के।तुम खेलो लट छिटकाए, तुम्हारे दिन खेलन के।
आज खुशी के दिन है माता।आज खुशी के दिन है माता। दिन है माता मैया दिन है माता। मढ में बजत बधाई, मईया तोरी मढ में बजत बधाई,तुम्हारे दिन खेलन के।तुम खेलो लट छिटकाए, तुम्हारे दिन खेलन के।तुम खेलो लट छिटकाए, तुम्हारे दिन खेलन के।
कैस बिखेरे काले काले माता।कैस बिखेरे काले काले माता। काले काले माता, काले काले माता। लप-लप जीभ निकाले की मैया मेरी, लप-लप जीव निकाले,तुम्हारे दिन खेलन के।तुम खेलो लट छिटकाए, तुम्हारे दिन खेलन के।तुम खेलो लट छिटकाए, तुम्हारे दिन खेलन के।