Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

navratro mein aao Durge Ma Tera kirtan karayenge,नवरात्रों में आओ दुर्गे मां तेरा कीर्तन कराएंगे,durga bhajan

नवरात्रों में आओ दुर्गे मां, तेरा कीर्तन कराएंगे।

नवरात्रों में आओ दुर्गे मां, तेरा कीर्तन राएंगे।नवरात्रों में आओ दुर्गे मां, तेरा कीर्तन कराएंगे। भक्ति में असर होगा तेरा दर्शन पाएंगे।नवरात्रों में आओ दुर्गे मां, तेरा कीर्तन कराएंगे।नवरात्रों में आओ दुर्गे मां, तेरा कीर्तन कराएंगे।

मैया पूछती है मुझसे, मेरा मंदिर कहां पर है।मैया पूछती है मुझसे, मेरा मंदिर कहां पर है।मैया पूछती है मुझसे, मेरा मंदिर कहां पर है।मैया पूछती है मुझसे, मेरा मंदिर कहां पर है। एक बार तो आ जाओ, मन मंदिर बना देंगे।भक्ति में असर होगा तेरा दर्शन पाएंगे।नवरात्रों में आओ दुर्गे मां, तेरा कीर्तन कराएंगे।नवरात्रों में आओ दुर्गे मां, तेरा कीर्तन कराएंगे।

मैया पूछती है मुझसे, मेरा आसन कहां पर है।मैया पूछती है मुझसे, मेरा आसन कहां पर है।मैया पूछती है मुझसे, मेरा आसन कहां पर है।मैया पूछती है मुझसे, मेरा आसन कहां पर है। एक बार तो आ जाओ मन में ही बसा लेंगे।भक्ति में असर होगा तेरा दर्शन पाएंगे।नवरात्रों में आओ दुर्गे मां, तेरा कीर्तन कराएंगे।नवरात्रों में आओ दुर्गे मां, तेरा कीर्तन कराएंगे।

मैया पूछती है मुझसे, मेरा भोजन कहां पर है।मैया पूछती है मुझसे, मेरा भोजन कहां पर है।मैया पूछती है मुझसे, मेरा भोजन कहां पर है।मैया पूछती है मुझसे, मेरा भोजन कहां पर है। एक बार तो आ जाओ, हलवा पूरी खिला देंगे।भक्ति में असर होगा तेरा दर्शन पाएंगे।नवरात्रों में आओ दुर्गे मां, तेरा कीर्तन कराएंगे।नवरात्रों में आओ दुर्गे मां, तेरा कीर्तन कराएंगे।

जरा जाकर देखो मां, यहां आग लगी दिल में।जरा जाकर देखो मां, यहां आग लगी दिल में।जरा जाकर देखो मां, यहां आग लगी दिल में।जरा जाकर देखो मां, यहां आग लगी दिल में। मेरे प्रेम के आंसू से तेरे चरण धूला देंगे।भक्ति में असर होगा तेरा दर्शन पाएंगे।नवरात्रों में आओ दुर्गे मां, तेरा कीर्तन कराएंगे।नवरात्रों में आओ दुर्गे मां, तेरा कीर्तन कराएंगे।

नवरात्रों में आओ दुर्गे मां, तेरा कीर्तन कराएंगे।नवरात्रों में आओ दुर्गे मां, तेरा कीर्तन कराएंगे। भक्ति में असर होगा तेरा दर्शन पाएंगे।नवरात्रों में आओ दुर्गे मां, तेरा कीर्तन कराएंगे।नवरात्रों में आओ दुर्गे मां, तेरा कीर्तन कराएंगे।

Leave a comment