Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Sawla sarkar haste haste by Manya Arora,आई बहार हंसते-हंसते आया सांवला सरकार हंसते-हंसते,shyam bhajan

आई बहार हंसते-हंसते ।आया, सांवला सरकार हंसते-हंसते।

आई बहार हंसते-हंसते ।आया, सांवला सरकार हंसते-हंसते। हो आई बहार हंसते-हंसते ।आया, सांवला सरकार हंसते-हंसते।आई बहार हंसते-हंसते ।आया, सांवला सरकार हंसते-हंसते।

परम अनूप आया। त्रीभूवन का भूप आया।परम अनूप आया। त्रीभूवन का भूप आया। ग्वालो का सरदार हंसते-हंसते।आया, सांवला सरकार हंसते-हंसते।आई बहार हंसते-हंसते ।आया, सांवला सरकार हंसते-हंसते।

नाथों का नाथ आया, करने सनाथ आया।नाथों का नाथ आया, करने सनाथ आया।नाथों का नाथ आया, करने सनाथ आया। सृष्टि का सार हंसते-हंसते।आया, सांवला सरकार हंसते-हंसते।आई बहार हंसते-हंसते ।आया, सांवला सरकार हंसते-हंसते।

तपस्वीन का त्याग आया। भक्त नयन अनुराग आया।तपस्वीन का त्याग आया। भक्त नयन अनुराग आया।तपस्वीन का त्याग आया। भक्त नयन अनुराग आया। प्रेमीन का प्यार हंसते-हंसते।आया, सांवला सरकार हंसते-हंसते।आया, सांवला सरकार हंसते-हंसते।आई बहार हंसते-हंसते ।आया, सांवला सरकार हंसते-हंसते।

आई बहार हंसते-हंसते ।आया, सांवला सरकार हंसते-हंसते। हो आई बहार हंसते-हंसते ।आया, सांवला सरकार हंसते-हंसते।आई बहार हंसते-हंसते ।आया, सांवला सरकार हंसते-हंसते।

Leave a comment