शंभो शंभो, तेरे डमरू की धुन पर हो हो हो हो। तेरे डमरू की धुन पे मगन ना हुआ, ऐसा प्राणी तो दुनिया में कोई नहीं। शिव शंकर सा हो हो हो, शिव शंकर सा दुनिया में कोई नहीं। कोई भोला नहीं और भयंकर नहीं।कोई भोला नहीं और भयंकर नहीं।तेरे डमरू की धुन पर हो हो हो हो।
शंभू शंभू मेरे शंभू शंभू,शंभू शंभू मेरे शंभू शंभू,
नागमाला गले पड़ी, सर से गंगाजल बहता है। भस्म रमी पूरे तन पर, पर्वत पर शंभू रहता है।नागमाला गले पड़ी, सर से गंगाजल बहता है। भस्म रमी पूरे तन पर, पर्वत पर शंभू रहता है। कंकड़ कंकड़ में देखो शंकर का दर्शन हो गया।शिव शंकर सा हो हो हो, शिव शंकर सा दुनिया में कोई नहीं। कोई भोला नहीं और भयंकर नहीं।कोई भोला नहीं और भयंकर नहीं।तेरे डमरू की धुन पर हो हो हो हो।
वही महादेव है, वही त्रिपुरारी है। वही रूद्र अघोरी वही जटाधारी है।वही महादेव है, वही त्रिपुरारी है। वही रूद्र अघोरी वही जटाधारी है। तेरी बूटी का सब पे असर हो गया।शिव शंकर सा हो हो हो, शिव शंकर सा दुनिया में कोई नहीं। कोई भोला नहीं और भयंकर नहीं।कोई भोला नहीं और भयंकर नहीं।तेरे डमरू की धुन पर हो हो हो हो।
तेरे दम पर इस दुनिया का, जीवन पहिया चलता है। हर हर बम बम गूंज रहा, बस तेरा सिक्का चलता है।तेरे दम पर इस दुनिया का, जीवन पहिया चलता है। हर हर बम बम गूंज रहा, बस तेरा सिक्का चलता है। मन मंदिर में तेरा ही बसर हो गया।शिव शंकर सा हो हो हो, शिव शंकर सा दुनिया में कोई नहीं। कोई भोला नहीं और भयंकर नहीं।कोई भोला नहीं और भयंकर नहीं।तेरे डमरू की धुन पर हो हो हो हो।
शंभो शंभो, तेरे डमरू की धुन पर हो हो हो हो। तेरे डमरू की धुन पे मगन ना हुआ, ऐसा प्राणी तो दुनिया में कोई नहीं। शिव शंकर सा हो हो हो, शिव शंकर सा दुनिया में कोई नहीं। कोई भोला नहीं और भयंकर नहीं।कोई भोला नहीं और भयंकर नहीं।तेरे डमरू की धुन पर हो हो हो हो।