Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Shankar Damru wala by Gaurav Krishna Goswami, मेरा शंकर डमरू वाला बड़ा मतवाला हो शिव भोला भाला,shiv bhajan

मेरा शंकर डमरू वाला बड़ा मतवाला, हो शिव भोला भाला है।

मेरा शंकर डमरू वाला बड़ा मतवाला, हो शिव भोला भाला है।मेरा शंकर डमरू वाला बड़ा मतवाला, हो शिव भोला भाला है।

सर भोले के गंगा बिराजे।सर भोले के गंगा बिराजे।सर भोले के गंगा बिराजे।सर भोले के गंगा बिराजे।  गले सर्प की माला,बड़ा मतवाला, हो शिव भोला भाला है।मेरा शंकर डमरू वाला बड़ा मतवाला, हो शिव भोला भाला है।मेरा शंकर डमरू वाला बड़ा मतवाला, हो शिव भोला भाला है।

खाने को चाहिए भांग धतूरा।खाने को चाहिए भांग धतूरा।खाने को चाहिए भांग धतूरा।खाने को चाहिए भांग धतूरा। पीने को विष का प्याला,बड़ा मतवाला, हो शिव भोला भाला है।मेरा शंकर डमरू वाला बड़ा मतवाला, हो शिव भोला भाला है।मेरा शंकर डमरू वाला बड़ा मतवाला, हो शिव भोला भाला है।

बैठने को चाहिए नंदी सवारी।बैठने को चाहिए नंदी सवारी।बैठने को चाहिए नंदी सवारी।बैठने को चाहिए नंदी सवारी। जिस पर पड़ा हो मृगछाला,बड़ा मतवाला, हो शिव भोला भाला है।मेरा शंकर डमरू वाला बड़ा मतवाला, हो शिव भोला भाला है।मेरा शंकर डमरू वाला बड़ा मतवाला, हो शिव भोला भाला है।

वाम अंग में गोरा बिराजे।वाम अंग में गोरा बिराजे।वाम अंग में गोरा बिराजे।वाम अंग में गोरा बिराजे। गोदी में गणपति लाला,बड़ा मतवाला, हो शिव भोला भाला है।मेरा शंकर डमरू वाला बड़ा मतवाला, हो शिव भोला भाला है।मेरा शंकर डमरू वाला बड़ा मतवाला, हो शिव भोला भाला है।

मेरा शंकर डमरू वाला बड़ा मतवाला, हो शिव भोला भाला है।मेरा शंकर डमरू वाला बड़ा मतवाला, हो शिव भोला भाला है।मेरा शंकर डमरू वाला बड़ा मतवाला, हो शिव भोला भाला है।

Leave a comment