Categories
श्याम भजन लिरिक्स

tabij bana lu tane bhajan lyrics by anjali dwivedi,तु खाटू बुलाता रहीये ताबीज बना लूं तने,shyam bhajan

तु खाटू बुलाता रहीये ,ताबीज बना लूं तने।

कोई निरखे जो तने, तो यूं लागे मने, लागे ना नजर, यूं मेरे सांवरे नेकोई निरखे जो तने, तो यूं लागे मने, लागे ना नजर, यूं मेरे सांवरे ने। जी तो मेरा ऐसा करें, हिवडे में छिपालयुं तने।जी तो मेरा ऐसा करें, हिवडे में छिपालयुं तने। तु खाटू बुलाता रहीये ,ताबीज बना लूं तने।तु खाटू बुलाता रहीये ,ताबीज बना लूं तने।

श्याम जी के शीश का नजारा बड़ा। साँवरो कसूतो है रूप को धनी।श्याम जी के शीश का नजारा बड़ा। साँवरो कसूतो है रूप को धनी। केसरिया बागे में घुंघराले कैस हैं, नजरा है लोगों की रीझे घणी।केसरिया बागे में घुंघराले कैस हैं, नजरा है लोगों की रीझे घणी। नजरा से बचा के सबकी, आखयां में बसा लूं तने।तु खाटू बुलाता रहीये ,ताबीज बना लूं तने।तु खाटू बुलाता रहीये ,ताबीज बना लूं तने।

कोई निरखे जो तने, तो यूं लागे मने, लागे ना नजर, यूं मेरे सांवरे ने।कोई निरखे जो तने, तो यूं लागे मने, लागे ना नजर, यूं मेरे सांवरे ने। जी तो मेरा ऐसा करें, हिवडे में छिपालयुं तने।जी तो मेरा ऐसा करें, हिवडे में छिपालयुं तने। तु खाटू बुलाता रहीये ,ताबीज बना लूं तने।तु खाटू बुलाता रहीये ,ताबीज बना लूं तने।

Leave a comment