तुम देव हो बड़े निराले, तेरी जय हो इमरू वाले।तुम देव हो बड़े निराले, तेरी जय हो इमरू वाले।
कोई मुकुट नहीं सिर के ऊपर, है बाधंबर तेरे तन पर।कोई मुकुट नहीं सिर के ऊपर, है बाधंबर तेरे तन पर। है नाग गले में काले, तेरी जय हो डमरू वाले।तुम देव हो बड़े निराले, तेरी जय हो इमरू वाले।तुम देव हो बड़े निराले, तेरी जय हो इमरू वाले।
तुमने तज तीनों लोको को, और छोड़ के शाही भोगों को।तुमने तज तीनों लोको को, और छोड़ के शाही भोगों को। शमशानों में डेरे डाले तेरी जय हो डमरू वाले।तुम देव हो बड़े निराले, तेरी जय हो इमरू वाले।तुम देव हो बड़े निराले, तेरी जय हो इमरू वाले।
भक्तों के तुम हो रखवाले, लीला अजब हो रचने वाले।भक्तों के तुम हो रखवाले, लीला अजब हो रचने वाले। झोली सबकी भरने वाले, तेरी जय हो डमरू वाले।तुम देव हो बड़े निराले, तेरी जय हो इमरू वाले।तुम देव हो बड़े निराले, तेरी जय हो इमरू वाले।