Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Shiv shiv bole ja by Hansraj raghuwanshi Salim sulaiman,शिव शिव बोले जा शिव शिव बोले जा,shiv bhajan

शिव शिव बोले जा, शिव शिव बोले जा।

शिव शिव बोले जा, शिव शिव बोले जा।शिव शिव बोले जा, शिव शिव बोले जा।शंभो

जग की ऐसी काया कुछ खाया ना पायाएक तूं ही सत्य है,बाकी माया माया।शंभू शंभू।जग की ऐसी काया कुछ खाया ना पाया।एक तूं ही सत्य है,बाकी माया माया। तेरी लीला तो तू ही जाने रे। तेरे चरणों में मेरा स्वर्ग है। जब से जपता हूं नाम तेरा में ।मिट गए मेरे जीवन के दुख दर्द है।

करपुर गौरम करुणावतारं संसारसारं भुजगेंद्रहारम्। सदा वसंतम हृदयरविंदे, भवन भवानी सहीतम नमामि ।

तेरे बिना चैन नहीं, ढूंढे मेरा नैन हीं, दर्शन दे दो भगवान। शिव शिव बोले जा, शिव शिव बोले जा। भक्ति में लीन रहूं, तुझ में विलीन रहूं, देना तु यह वरदान। शिव ही सदा से बसता है मेरे मन में, तेरे लिए ही जन्मा हूं मैं ,अर्पण कर दूं जीवन तुझ पे

करपुर गौरम करुणावतारं संसारसारं भुजगेंद्रहारम्। सदा वसंतम हृदयरविंदे, भवन भवानी सहीतम नमामि । मंदार माला कलीकालकाये, कपालमालंगित शेखराय। दिव्यंबराय दिगंबराय, नम शिवाय च नमः शिवाय।

शिव शिव बोले जा, शिव शिव बोले जा।शिव शिव बोले जा, शिव शिव बोले जा।

Leave a comment