रूठ गए मोसे पिया मोरे,कैसे उनको मनाऊ।
उनकी चुप्पी चुभन सी लागे,वारी तुम पर जाऊ।
भोले को कैसे मनाऊ रे,भोले को कैसे मनाऊ रे।
ओ मेरा भोला ना माने।भोला ना माने मेरा शंकर ना माने।भोला ना माने मेरा शंकर ना माने।तुझपे मैं तुझपे मैं,तुझपे मैं वारी वारी जाऊ रे,
मेरा भोला ना माने।
बाली उमर से तुम्हारी भक्ति करी है,कहते है शिवजी में शक्ति बसी है।बाली उमर से तुम्हारी भक्ति करी है।कहते है शिवजी में शक्ति बसी है।
तेरा ही तेरा ही,तेरा ही हुकम बजाऊ रे,
मेरा भोला ना माने।भोला ना माने मेरा शंकर ना माने।भोला ना माने मेरा शंकर ना माने।
भोले को कैसे मनाऊ रे,मेरा भोला ना माने।
का देके शिव का मनाई हो शिवा मानत नाही।
का देके शिव का मनाई हो शिवा मानत नाही।
मानत नाही शिवा मानत नाही,मानत नाही भोला मानत नाही।का देके का देके,
का देके शिव का मनाई हो शिवा मानत नाही।
का देके शिव का मनाई हो शिवा मानत नाही।
रूठो ना हमसे ऐसे ओ दिनानाथी।दासी हूँ चरणों की मैं ही जीवनसाथी।रूठो ना हमसे ऐसे ओ दिनानाथी।दासी हूँ चरणों की मैं ही जीवनसाथी।तुझ बिन तुझ बिन,तुझ बिन मैं मर जाऊ रे।छोड़ तुझे ना जाऊ रे,ओह मेरी गौरा दीवानी।गौरा दीवानी मेरी गौरा दीवानी,
गौरा दीवानी मेरी गौरा दीवानी।
भोले को कैसे मनाऊ रे छोड़ तुझे ना जाऊ रे।
ओह मेरी गौरा दीवानी ओह मेरा भोला ना माने।
ओह मेरी गौरा दीवानी,ओह मेरा भोला ना माने।