Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

BHOLE KE MANDIR MEIN Lyrics by Sonu Nigam,बड़ी फुर्सत से भोले हम तेरे मंदिर में आये है,shiv bhajan

बड़ी फुर्सत से भोले हम, तेरे मंदिर में आये है

बड़ी फुर्सत से भोले हम, तेरे मंदिर में आये है
बड़ी फुर्सत से भोले हम, तेरे मंदिर में आये है।
की आते देर हो जाएगी, घर में बोल आये है,
की आते देर हो जाएगी, घर में बोल आये है।



हमें जब माँ ने ये पूछा, कहा बेटा नहाओगे
हमें जब माँ ने ये पूछा, कहा बेटा नहाओगे।
जटा से गंगा बहती है, वही हम भी नहा लेंगे।
जटा से गंगा बहती है, वही हम भी नहा लेंगे।



हमे जब माँ ने ये पूछा, कहा तुम खाना खाओगे,
हमे जब माँ ने ये पूछा, कहा तुम खाना खाओगे।
जो पालनहार जग के है, हमें भी कुछ खिला देंगे।जो पालनहार जग के है, हमें भी कुछ खिला देंगे।



हमे जब माँ ने ये पूछा, कहा आराम पाओगे।
हमे जब माँ ने ये पूछा, कहा आराम पाओगे।
है भोले की शरण ठंडी, वही हम लेट जायेंगे।
है भोले की शरण ठंडी, वही हम लेट जायेंगे।



बड़ी फुर्सत से भोले हम , तेरे मंदिर में आये है
की आते देर हो जाएगी, घर में बोल आये है

Leave a comment