तर्ज,पलकों का घर तैयार सांवरे
तेरा बड़ा उपकार सांवरे। मैं कैसे करूं इजहार सांवरे।तेरा बड़ा उपकार सांवरे।तेरा बड़ा उपकार सांवरे।
तेरा ही था तेरा ही हूं ,तेरा ही मैं रहूंगा। तेरा ही खाया है मैंने, हकसे यही कहूंगा।तेरा ही था तेरा ही हूं ,तेरा ही मैं रहूंगा। तेरा ही खाया है मैंने, हकसे यही कहूंगा। तेरी कृपा बिना ना मेरा पार सांवरे।तेरा बड़ा उपकार सांवरे।तेरा बड़ा उपकार सांवरे।
जिसको तूने थामा कन्हैया उसको कौन गिराये। कितनी फंसी हुई हो भंवर में, नैया पार लगाए।जिसको तूने थामा कन्हैया उसको कौन गिराये। कितनी फंसी हुई हो भंवर में, नैया पार लगाए। थामा हमको भी तूने हर बार सांवरे।तेरा बड़ा उपकार सांवरे।तेरा बड़ा उपकार सांवरे।तेरा बड़ा उपकार सांवरे।
मोर छड़ी हाथों में लेकर तू दौड़ा ही आता। भक्तों पर जितना भी संकट, पल में दूर भगाता।मोर छड़ी हाथों में लेकर तू दौड़ा ही आता। भक्तों पर जितना भी संकट, पल में दूर भगाता। भानु तुझसे करे बहुत प्यार सांवरे।तेरा बड़ा उपकार सांवरे।तेरा बड़ा उपकार सांवरे।तेरा बड़ा उपकार सांवरे।
तेरा बड़ा उपकार सांवरे। मैं कैसे करूं इजहार सांवरे।तेरा बड़ा उपकार सांवरे।तेरा बड़ा उपकार सांवरे।